Big BREAKING:नहीं रहे रतन टाटा

27

 

मुंबई/जमशेदपुर

मशहूर उद्योगपति और टाटा समूह के पूर्व चेयरमैन रतन टाटा नहीं रहे.टाटा ग्रुप के चेयरमैन एन.चंद्रशेखरन ने इसकी पुष्टि की है.उनका शोक संदेश टाटा स्टील कार्पोरेशन कम्युनिकेशन ने जारी किया है.रतन टाटा के चले जाने के साथ ही एक युग का अंत हो गया.उनकी कमी खासकर जमशेदपुर वासियों को बहुत खलेगी.उनके निधन से देशवासी स्तब्ध और शोकाकुल हैं.मुंबई के अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांसें ली.

वहीं निधन की खबर से शोकाकुल जमशेदपुरवासी लगातार अपनी भावनाएं साझा कर रहे हैं.पूर्व लोक अभियोजक सह टाटा स्टील के विधि सलाहकार ने अपना शोक संदेश जारी किया है—

रतन टाटा के निधन पर मैं अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं. उनका निधन पूरे देश के लिय अपूरणीय क्षति है. साथ ही साथ हमारे जमशेदपुर के लिए बहुत बड़ी क्षति है. उन्होंने अपने पारिवारिक व्यसाय को आगे बढ़ाते हुए आसमान की ऊंचाइयों तक पहुंचाया. समाज के गरीब लोगों के लिए उनके दिल में खास जगह थी.देश के हर आपदा के समय जी जान से मदद की और खड़े रहे. सामाजिक मूल्यों को वे कभी नहीं भूले. वे अपनी व्यसायिक सफलता ,उदारता और मानवता के लिए हमेशा जाने जायेंगे. मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें.

जय प्रकाश(पूर्व लोक अभियोजक) ,विधि सलाहकार, टाटा स्टील, जमशेदपुर.

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More