
कृष्णानन्दु घोष,जमशेदपुर,25 मई

बहारागोङा के गुहीयापाल पंचायत में एक गाँव के पेङ मे 11 साल का बच्चा का शव लटकता मिला है बच्चे का शव मिलते ही पुरा ईलाका में सनसनी फैल गई हैं।घटना के संबध में बताया जाता है कि बहारागोङा थाना क्षेत्र के गुहियापाल पंचायत के नारायणडीह गांव के एक बगीचा में रविवार की सुबह ग्रामीणो ने पेङ से झुलते एक बच्चा का शव को देखा ग्रामीणों ने इसकी सुचना बहारागोङा पुलिस को दी पुलिस घटनास्थल पहुँच कर शव को पेङ से उतारा ।शव की पहचान उसी गांव के रहनेवाले मदनलाल सोरेन के 11 वर्षीय पुत्र सुखलाल सोरेन के रुप में की गई
मृतक बच्चे के पिता ने पुलिस को बताया कि वह शनिवार के सुबह खेलने के लिए घर से निकला था। लेकिन रात को वह घर नही लौटा।काफी खोजबिन के बाद भी वह नही मिला और आज सुबह उसका शव पेङ से लटकता मिला ।पुलिस के अनुसार मृतक बच्चे का शव को अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए घाटशिला भेजवा दिया है ।इस मामले में पुलिस नें पुछताछ के लिए एक व्यक्ति को पकङा है।
आंशका व्यक्त की जा रही है कि मृतक बच्चे के पिता का पैसा को लेकर किसी से विवाद हुआ था ।हो सकता है उसके द्वारा ही घटना का अंजाम दिया गया होगा।