
महेंद्र प्रसाद,

सहरसा।
सहरसा: पहली बार भागलपुर के लिए सीधी रेल सेवा शुरू होगी। हालांकि यह सेवा करीब एक महीने तक ही है। सहरसा से भागलपुर के बीच श्रावणी मेला जनसाधारण स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन 19 जुलाई से खुलेगी। जिसकी स्वीकृति रेल विभाग ने दे दी है। 19 जुलाई से 17 अगस्त तक सहरसा से भागलपुर और भागलपुर से सहरसा के बीच 22-22 फेरा लगाएगी। सप्ताह में सोमवार और गुरूवार को छोड़कर सभी पांच दिन चलेगी। यह स्पेशल ट्रेन मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार, शनिवार, रविवार को चलेगी। 05583, 05584 सहरसा-भागलपुर-सहरसा श्रावणी मेला जनसाधारण स्पेशल ट्रेन में ब्रेक भान-2 एवं साधारण कोच-8 लगा रहेगा। सावन माह में देवघर प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु कोसी इलाके से सुल्तानगंज जाते है। इस स्पेशल ट्रेन चलाने से रेल को काफी राजस्व मिलेगा। 19 जुलाई को पूर्णिमा है और 20 जुलाई से सावन माह शुरू होगा।
———–
सहरसा से सुबह छह बजे स्पेशल खुलेगी
सहरसा-भागलपुर के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेन सहरसा से सुबह छह बजे खुलेगी और सुल्तानगंज दिन के 2.10 बजे पहुंचेगी तथा भागलपुर दिन के 3.20 बजे पहुंचेगी। वहीं भागलपुर से स्पेशल शाम के 5.30 बजे खुलेगी और सहरसा रात के 1.45 बजे पहुंचेगी।
———————————
इन स्टेशनों पर रहेगा ठहराव
श्रावणी मेला जनसाधारण स्पेशल एक्सप्रेस सहरसा से खुलकर सिमरीबख्तियारपुर, कोपरिया, धमारा घाट, बदला घाट, मानसी, खगडिया, साहेबपुर कमाल, लखमिनिया, बेगूसराय, बरौनी बायपास, दिनकर ग्राम सिमरिया, राजेन्द्र पुल, हाथीदह, रामपुर डुमरा, बड़हिया, लक्खीसराय, किउल, कजरा, अभयपुर, जमालपुर, सुल्तानगंज स्टेशन तक रूकते हुए भागलपुर तक जाएगी। वहीं भागलपुर से आने का रूट भी यहीं है।
