प्रीतम सुमन अमरपुर संवादाता की रिपोर्ट
बांका ।


जिला के अमरपुर प्रखंडन्तर्गत डुमरामा गांव स्थित न्युटन इंटरनेशनल स्कूल गरीब व असहाय छात्र एवं छात्राओं को गुणवत्ता पुर्ण नि:शुल्क शिक्षा देकर पुरे बिहार में अपना नाम रौशन कर रहे हैं ।मुफ्त शिक्षा के साथ -साथ मुफ्त बस सेवा एवं छात्राओं को सारी सुविधा इस स्कूल में दिया जा रहा है ।स्कूल भवन नहीं रहने के कारण फिलहाल अपने आवास में स्थित बने कमरे में कलकत्ता एवं भागलपुर के पंद्रह अनुभवी शिक्षकों व शिक्षिकाओं के द्वारा गुणवत्ता पुर्ण शिक्षा देकर एक मिसाल कायम कर रहे हैं ।फिलवक्त विधालय में अमरपुर प्रखंड के पचास गांवो के करीब छ:सौ छात्र छात्राओं को शिक्षा दी जा रही है ।ऐसे में अगर विधालय को सरकार की और से भवन निर्माण के लिए आर्थिक मदद की जाय तो क्षेत्र के अधिकांश बच्चे मुफ्त में गुणवत्ता पुर्ण शिक्षा प्राप्त कर देश विदेश में अमरपुर का नाम रौशन कर सकते हैं।
बाईट:स्कूल के संस्थापक सह प्राचार्य अनंत दास ने बताया कि वर्षों से यह देखते आ रहे थे कि पैसे के अभाव में कई गरीब छात्र एवं छात्रायें गुणवत्ता पुर्ण शिक्षा पाने से महरूम हो रहे थे ऐसे बच्चों को देखकर दिल के किसी कोने में एक हुक सी उठती थी ।ऐसे में क्षेत्र में स्थापित कई बड़े प्राईवेट स्कूल की मोटी फीस ने गरीब छात्र छात्राओं के अभिभावकों की कमर तोड़ कर रख दी है।सारी बातों के मद्देनजर मैंने एक स्कूल खोलने का मन बनाया जिसमें घर के परिजनों का काफी सहयोग मिला।जिससे कि एक स्कूल का निर्माण किया और दो वर्षों से स्कूल निर्माण कर क्षेत्र के गरीब बच्चों को अनुभवी शिक्षकों के द्वारा गुणवत्ता पुर्ण शिक्षा दिया जा रहा है ।आज गरीब छात्र एवं छात्राओं को आने जाने के लिए एक स्टार बस के साथ – साथ दो छोटी वाहनों की सुविधा दी गयी है ।स्कूल में बीस स्टाफ के साथ – साथ पंद्रह शिक्षक एवं शिक्षिकायें पदस्थापित है।कोई सरकारी मदद नहीं मिलने के कारण स्टाफ एवं शिक्षकों का वेतन अपनी पुस्तैनी जमीन बेचकर दे रहे हैं ।इसपर भी अमरपुर के अंचलाधिकारी जमीन बेचने की एवज में मोटी रकम की मांग कमीशन के रूप में कर रहे हैं जिस कारण पुस्तैनी जमीन बेचने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ।इन्होंने बता़या कि फिलवक्त विधालय में एलकेजी से अष्टम वर्ग तक की पढ़ाई सीबीएसई पैटर्न से कराई जा रही है ।अगर स्कूल भवन निर्माण के लिए सरकारी सहायता मिलती है तो वर्ग दशम तक स्कूल में पढ़ाई कराई जायेगी।वहीं स्कूल में मुफ्त बस सेवा के साथ -साथ मुफ्त पढ़ाई को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता अजय चक्रवर्ती, अनिल झा, बलराम यादव, प्रदीप कुमार चतुर्वेदी, गोपाल यादव आदी ने स्कूल के संस्थापक सह प्राचार्य अनंत दास को बधाई देते हुए कहा कि एक तरफ क्षेत्र में स्थापित कई प्राईवेट स्कूल के प्राचार्य फीस के नाम पर छात्रों के अभिभावकों से मोटी रकम वसुल रहे हैं, विधा की देवी सरस्वती के नाम पर कई स्कूलों में धन की देवी लक्ष्मी निवास कर रहे हैं ।गुणवत्ता पुर्ण शिक्षा देने के नाम पर खुलेआम शिक्षा का माखौल उड़ाया जा रहा है ।ऐसे माहौल में न्युटन इंटरनेशनल स्कूल मुफ्त बस सेवा के साथ -साथ गुणवत्ता पुर्ण मुफ्त शिक्षा देने का बीड़ा उठाया है जो काबिले तारीफ है ।ऐसे में बिहार सरकार को स्कूल के उपर विशेष नजर देते हुए आर्थिक मदद करनी चाहिए ताकी ज्यादा से ज्यादा छात्र मुफ्त शिक्षा ग्रहण कर अपना और अमरपुर क्षेत्र का नाम देश विदेश में रौशन कर सके।