ललन कुमार –
शेखपुरा।

सायकिल सवार को बचाने में शहर के कटरा चौक स्थित इंडियन बैंक के मैनेजर साकेत कुमार ने खुद को जान जोखिम डाल गंभीर रूप से जख्मी हो गए ।गंभीर हालत में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जिसे प्राथमिक ईलाज के बाद डाक्टरों ने बेहतर ईलाज के लिए पटना रेफर कर दिया ।यह घटना बुद्धबार को करीब 10 बजे पूर्वाह्न शेखपुरा टाउन थाना क्षेत्र के समाहरणालय के गए पास घटी ।प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि एक साइकिल सवार जो रॉन्ग साइड से चलता आ रहा था उसे बचाने में बैकं मैनेजर अपने बाइक से गिर पड़े जिसमें वे गंभीर रूप से जख्मी हो गए। बताया गया कि उनकी पटना जाने के क्रम में उनकी मौत हो गयी ।मूलतः वे मुजफ्फरपुर के निवासी हैं ।वे हाल ही में कटरा चौक स्थित इंडियन बैकं में पदस्थापित हुए थे ।