जमशेदपुर।
साकची स्थित पुराने कचहरी बाबा के मंदिर मे बंजरग बली के चरण मे सांप का आना पुरे कोर्ट परिसर कौतुहल का विषय था। वह सांप बंजरग बली के चरण पर बैठा हुआ था। जितने लोग उतनी बात लोग कह रहे थे।
इस सर्दभ मे स्थानिय लोग राकेश कुमार ने बताया कि प्रतिदीन की भांति सुबह 5 बजे हमलोग ठहलने के लिए जाते है। उसी क्रम मे मंदिर मे भी जाना होता है। मंदिर के जैसे ही हमलोग बजरंग मंदिर के द्वार पर पहुंचे तो देखा की करीब 7 फीट से 8 फीट लंबा काला रंग का मोटा सा सांप हनुमान की प्रतिमा के बगल मे बैठा है। उसके बाद धीरे से वह सांप बंजरग बली के पैर के पास जाकर बैठ गया । जो देऱ शाम तक बैठा है।
वही इस दौरान एक भक्त के द्नारा सांप को पानी भी दिया गया । पानी के अलावे उसके लिए दुध की भी व्यवस्था की गई। सांप को देखते हुए मंदिर प्रबंधन ने बंजरग बली के प्रतिमा के पास सुरक्षा कारणो से भक्तो को जाने से रोक लगा दिया गया था। इस दौरान आने जाने वाले लोगो ने उसकी फोटो अपने मोबाईल मे खुब उतारी।
Comments are closed.