जमशेदपुर | तारा पद सारंगी डी ए वी पब्लिक स्कूल.बहरागोड़ा का वार्षिक समारोह उत्साहपूर्ण बातावरण मे सम्पन हुआ । मुख्यअतिथि के रूपमे राज्यके के खाद्य आ पूर्ति सरयु राय,सम्मा नित अतिथि के रूप मे सांसद विद्युत बर ण महतो,ज़िलापरिषद उप अधख्य राजकुमार सिंह उपस्थित थे। मंत्री सरयु राय ने कहा कि डी ए वीं विद्यालयों मे नवि न एवं प्राचीन परम्पराओं का समागम देखने को मिलते है। उन्होंने टी पी एस डी ए वी स्कू ल के उज्जल भविष्यत् की कामना की। सांसद बिद्युत बरण महतो ने सांसद निधि से दो कमरे देने कि घोषणा की। समारोह को प्रबंध समिति के सभानेत्री डा बिनि सारंगी,बिधायक कुणाल सारंगीडी ए वी निर्देशक एस लुथरा प्राचार्य एस के पाण्डेय सहित कई लोगों ने संबोधित किया। बिभिन्य स्पर्धाओं मे उत्कृष्ठ प्रदर्शन करनेवाले छात्र छात्राओं क़ो पुरष्कृत किये गए ।इस अवसर पर छात्र छात्राओं द्वारा रंगा रंग सांस्कृतिक कार्यक्रमओ का आयोजन किये गये। इस अवसर पर भारी संख्या में पंचायत प्रतिनिधि,अभिभावक उपस्थित थे।