बागबेडा के पंचायत प्रतिनिधियो का एक प्रतिनिधिमंडल जिला पार्षद किशोर यादव के नेतृत्व मे टाटा स्टील के TSRDS के वरीय पदाधिकारी देवदूत मोहन्ती से मिलकर मांग पत्र सौपा। मांग पत्र मे बागबेडा वारलेश मैदान के चारो ओर पेब्र्स ब्लॉक विछाकर वाकिंग ट्रेक बनाने की मांग की गयी। मांग पत्र मे आगे कहा गया है कि पिछले वर्ष 14 फरवरी को पंचायत प्रतिनिधियो ने टाटा स्टील के सी.एस.आर. के चीफ सौरभ राय से मिलकर CSR के तहत बागबेडा वारलेस मैदान मे पेब्र्स ब्लॉक विछाकर वाकिंग ट्रेक बनाने की मांग की थी। सी.एस.आर. चीफ सौरभ राय ने मैदान मे वाकिंग ट्रेक बनवाने आश्वासन दिया था। जुन 2018 मे TSRDS (,Tata Steel Rural Development Society) एंव जुस्को के टीम द्वारा सर्वे कर इंस्टीमेट भी बनाया गया परन्तु अभी तक काम शुरु नही हुआ। पंचायत प्रतिनिधि पुनः एक बार वारलेस मैदान मे वाकिंग ट्रेक निर्माण मांग करती है। TSRDS के वरीय पदाधिकारी देवदूत मोहन्ती ने कहा कि CSR चीफ सौरभ राय एंव जुस्को के पदाधिकारी से बात कर वाकिंग ट्रेक निर्माण का पहल करने आश्वासन दिया।
प्रतिनिधिमंडल मे मुख्य रूप से पंचायत समिति सदस्य धमेन्द चौहान, उपमुखिया सुनिल गुप्ता, वार्ड सदस्य दिलीप शर्मा , श्रवण मिश्रा, नीरज सिंह, अश्वनी उपाध्याय, युवराज सिंह, संजय शर्मा शामिल थे।
Next Post
Comments are closed.