बीजेएनएन ब्यूरों,दुमका,13मार्च
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने गुरुवार को एक बार फिर कहा कि राज्य में आम चुनावों के दौरान उनकी जान को खतरे की आशंका है. ये बाते झारखंड विकास मोर्चा (प्रजातांत्रिक) के अध्यक्ष ने दुमका में एक संवाददाता सम्मेलन दौरान कहा, ‘‘ पूरा राज्य नक्सल प्रभावित है और मुझे पता चला है कि मेरी जान को खतरा हो सकता है. मेरे पास पर्याप्त सुरक्षा नहीं है. उन्हाेने कहा कि मुझे जान से मारकर मैदान से हटाने का षडयंत्र रचा गया है। लेकिन मैं इससे डरनेवाला नहीं। कुछ भी हो जाए पीछे नहीं हटूंगा।उन्होंने कहा मेरी सुरक्षा का प्रबंध करने की जिम्मेदारी सरकार की है.लेकिन सरकार को इस पर घ्यान नही हैं। मरांडी ने 2007 में हुए माओवादियों के उस हमले का जिक्र किया जिसमें उनके बेटे की हत्या हो गई थी.उन्होंने आजसू के महासचिव तिलेश्वर साहू की इस वर्ष आठ मार्च को हजारीबाग के बरही में हुई हत्या का भी जिक्र किया.झामुमो विधायकों के दलबदल के मुद्दे पर पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि हेमंत सरकार अल्पमत में आ गई है। वह जल्द ही राज्यपाल से मिलकर सरकार को बर्खास्त करने की मांग करेंगे। उन्होंने कहा कि वह दुमका और गोड्डा से पार्टी प्रत्याशियों की घोषणा शुक्रवार को रांची में करेंगे।
Comments are closed.