जमशेदपुर।
जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने शनिवार को पूर्व विधायक स्व. दीनानाथ पाण्डेय के आवास पर जाकर उनके पहली पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि प्रदान किया। उसके बाद उन्होंने बाबुडीह, लाल भट्टा जाकर वहाँ के लोगों की समस्याओं को सुना। बाबुडीह के लोगों ने बताया कि बस्ती में 500 से अधिक घर हैं परंतु इन घरा में अभी तक पेयजल जैसी मूलभूत सुविधा उपलब्ध नहीं है। पेयजल की सुविधा नहीं होने के कारण बस्ती के लोगों को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ा रहा है। उनकी समस्याओं को सुनने के पश्चात श्री राय ने बताया कि वे वहाँ पेजयल उपलब्ध कराने के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों से बात करेंगे। उन्होंने कहा कि अगामी 20 जनवरी संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर वहाँ पेयजल उपलब्ध कराने के लिए बात करेंगे। इसके पश्चात सरयू राय सीतारामडेरा के मुंडा बस्ती गये बस्ती में मुडा समाज के लोगों ने उनका अभिनंदन किया। अभिनंदन के बाद श्री राय ने वहाँ जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया। आज ही साकची गुरूद्वारा सेट्रल कार्यालय में भी सिक्ख समाज क लोगों के द्वारा श्री राय का अभिनंदन किया गया।
इन कार्यक्रमों के बाद सरयू राय ने साकची बाजार में बीते रात आगजनी में जले पीउि़त दुकानदारों से मिले उन्होनं उनको कानून सम्मत मुआवजा दिलाने का भरोसा दिलाया। श्री राय ने आज डिमना रोड स्थित गंगा मेमोरियल अस्पताल में गंगा देवी की पुण्य तिथि पर फ्री आॅपरेशन का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि गंगा मेमोरियल अस्पताल के द्वारा प्रतिवर्ष इस प्रकार फ्री आॅपरेशन किया जाता है जो सराहनीय है। इसके द्वारा असमर्थ जरूरतमंद अपना इलाज करवाते हैं।
Comments are closed.