Attack on Nitish Kumar:बिहार में नीतीश कुमार पर हमले की कोशिश, सीएम ने दिया आरोपी पर कार्रवाई न करने का निर्देश
पटना।
बिहार के बख़्तियारपुर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर एक शख़्स ने हमला कर दिया।CM नीतीश कुमार बख़्तियारपुर में एक प्रतिमा पर माल्यार्पण करने जा रहे थे तभी उस शख़्स ने पीछे से नीतीश कुमार पर हमला कर दिया।यह घटना शाम पांच बजे के करीब यह घटना उस वक्त हुई, जब मुख्यमंत्री द्वारा स्वतंत्रता सेनानी पंडित शीलभद्र याजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जा रहा था। मुख्यमंत्री इन दिनों अपने पुराने लोकसभा क्षेत्र बाढ़ में विभिन्न जगहों पर पुराने लोगों से मिल रहे हैैं। इसी कड़ी में आज वह बख्तियारपुर पहुंचे थे। इस पूरेे घटनाक्रम से जुड़े कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, हालांकि ऐसे किसी वीडियो की सत्यता की पुष्टि biharjharkhandnewsnetwork.com नहीं करता है।
घटना के संबंध में बताया गया कि मुख्यमंत्री बख्तियारपुर के सीढ़ी घाट के समीप अपने समर्थकों से मिलने के बाद एनएच पर स्थित अपने घर चले गए। घर पर कुछ समय रहने के बाद वह बख्तियारपुर बाजार की ओर निकले। वहां स्वास्थ्य केंद्र परिसर में स्वतंत्रता सेनानी पंडित शीलभद्र याजी की प्रतिमा लगी है। तय कार्यक्रम के तहत उन्हें प्रतिमा पर माल्यार्पण करना था। मुख्यमंत्री अपने सुरक्षा कर्मियों और अधिकारियों के साथ परिसर में पहुंचे तो गेट को बंद कर दिया गया।
कुछ फोटोग्राफरों के साथ हमलावर युवक इस परिसर में प्रवेश कर गया। मुख्यमंत्री जब प्रतिमा के चबूतरे पर पहुंचे तो युवक तेज गति से बढ़कर उनके समीप पहुंच गया और पीठ की ओर से हमले का जबर्दस्त प्रयास किया। मुख्यमंत्री भौैंचक रह गए। सुरक्षाकर्मियों को भी कुछ समझ में नहीं आया। उन्होंने तत्काल हमलावर युवक को अपने कब्जे में ले लिया और चबूतरे से हटा दिया। मुख्यमंत्री माल्यार्पण के कार्यक्रम के बाद वहां से निकल गए।
मुख्यमंत्री की सुरक्षा में चूक के मामले ने पुलिस महकमे को परेशान कर दिया। पटना के एसएसपी और ग्रामीण एसपी सहित कई आला अधिकारी बख्तियारपुर थाने पहुंचे। हमलावर से घंटों पूछताछ किए है।
Comments are closed.