जमशेदपुर-अटल विचार वाहिनी ने स्वर्गीय वाजपेयी जी के जयंती को ऐतहासिक बनाया।

49
AD POST

# बड़े नेताओं को कार्यकर्ताओं के मान- सम्मान का ख़्याल रखना ही होगा- काले

# साकची शहीद चौक के समीप आज हज़ारों कार्यकर्ताओं ने इस जयंती समारोह में भाग लिया।

AD POST

जमशेदपुर।अटल विचार वाहिनी के तत्वाधान में आज बसंत टॉकीज के समीप अटल जी की जयंती मनाई गई जिनमें जनसंघ काल के कार्यकताओं को शाल ओढ़ाकर उनका सम्मान किया गया । भाजपा के समर्पित कार्यकर्ता अमरप्रीत सिंह काले ने अटल जी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम प्रारम्भ किया गया
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित भाजपा कार्यकर्ता अमरप्रीत सिंह काले ने उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि- मेरा भाजपा से जुड़ाव की एकमात्र वजह श्रद्धेय अटल जी ही थे उनके व्यक्तित्व उनके विचार से प्रभावित हो कर मैं भाजपा परिवार का सदस्य बना ऐसे मनुष्य धरा पर विरल ही जन्म लेते हैं अटल जी अटल थे और अटल ही रहेंगे उनका कथन “छोटे मन से कोई बड़ा नहीं होता टूटे मन से कोई खड़ा नहीं होता” मेरे जीवन का ध्येय बन गया l मैं जीवन के कर्तव्य पथ पर चलते हुए जो भी हासिल हुआ उसमें ही संतुष्ट रहा और ईश्वर से सदैव प्रार्थना करता रहा हूँ कि प्रभु मुझे इतनी ऊंचाई मत देना कि अहंकार से ग्रसित हो कर लोगों को गले भी लगा ना सकूँ l मान अपमान सब को सहजता से ग्रहण किया पर अटल जी के कहे वाक्यों को कभी भी मन मस्तिष्क से ओझल होने नहीं दिया l
उन्होंने कहा कि ये हम सभी का सौभाग्य है कि हमें अपने जीवन काल में अटल जी को देखने का सुनने का अवसर मिला वे महामानव थे जिनकी स्मृति मात्र से ही जीवन का सार समझ आ जाता है l

कार्यक्रम को जयनारायण सिंह, वरुण कुमार राजीव कुमार आदि ने भी सम्बोधित किया उन्होंने ने अपने संबोधन में अटल जी को श्रद्धांजलि देते हुए उन्हें याद किया l

इस अवसर पर जनसंघ काल के श्रीराम पांडेय भार्गव ,मुरलीधर वर्णवाल ,राम रेखा सिंह, यमुना तिवारी व्यथित, दलबीर सिंह, धनेश्वर तिवारी ,राम नारायण सिंह, बसु कांत चौधरी ,वीरेंद्र सिंह, रामकुमार सिंह, श्री राम निवास मिश्रा ,सुरेंद्र नारायण सिन्हा, राम नरेश मिश्रा, रामेश्वर प्रसाद सिंहा ,प्रमिला शर्मा, रविंद्र सिंह, कृष्ण दत्त पांडेय, जय नारायण सिंह ,राजपति देवी ,मधुलिका मेहता, सतीश सिंह, राजीव कुमार , कुमार ,रामकेवल मिश्रा ,मोहनलाल अग्रवाल ,महेश प्रसाद ,कैलाश झा, जसवंत सिंह ,कुलविंदर सिंह , मुन्ना चौबे को सम्मानित किया गया lकार्यक्रम में हज़ारों की संख्या में मातृशक्ति, युवा साथी व भाजपा के कार्यकर्ता उपस्थित हुए lकार्यक्रम में मंच का संचालन डी डी त्रिपाठी व धन्यावाद ज्ञापन राजपति देवी ने किया l

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More