RANCHI -सहायक वाणिज्य प्रबंधक श्यामल विश्वास द्वारा हटिया स्टेशन स्थित टिकट आरक्षण कार्यालय का निरीक्षण किया
RANCHI सहायक वाणिज्य प्रबंधक श्यामल विश्वास द्वारा हटिया स्टेशन स्थित टिकट आरक्षण कार्यालय का निरीक्षण किया गया |
निरीक्षण के दौरान कार्यालय में उपलब्ध सभी रजिस्टरओं की गहन जांच की गई, टिकट लेने आए यात्रियों द्वारा कोरोनावायरस के प्रोटोकॉल एवं सामाजिक दूरी का पालन, यात्रियों को लाइन से टिकट दिया जाना, यात्रियों द्वारा टिकट लेने के लिए दिए गए आवेदनों की जांच, पूछताछ एवं टिकट काउंटरों पर रेल कर्मियों द्वारा यात्रियों के साथ व्यवहार की जांच की गई एवं टिकट लेने आए यात्रियों से भी इसकी जानकारी ली गई |
टिकट आरक्षण कार्यालय के सभी कर्मचारियों को सजग एवं सतर्क रहने का निर्देश दिया गया तथा किसी भी व्यक्ति पर टिकट की कालाबाजारी का संदेह होने पर इसकी सूचना शीघ्र रेल सुरक्षा बल एवं उच्च अधिकारियों को देने का निर्देश दिया गया |
निरीक्षण के दौरान आरक्षण कार्यालय का काम काज संतोष जनक पाया गया एवं किसी भी प्रकार की अनियमितता का प्रमाण नहीं मिला |
रांची रेल मंडल द्वारा टिकटों की कालाबाजारी रोकने के लिए निरंतर कार्यवाही की जाती है | वर्ष 2020 के दौरान रेल सुरक्षा बल द्वारा टिकट की कालाबाजारी से संबंधित 19 केस दर्ज किए गए, 21 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया तथा 45 टिकट जप्त किए गए एवं वर्ष 2021 में जनवरी माह से जून माह तक 06 केस दर्ज किए गए हैं, 06 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है एवं उनके पास से 45 टिकट जप्त किए गए हैं |
Comments are closed.