जमशेदपुर।
मिलन संघ के तत्वाधान में घोड़ाबांधा के कम्फुटा गाँधी मैदान में दो दिवसीय अर्जुना ट्रॉफी टूर्नामेंट का उद्घाटन संपन्न हुआ। दो दिवसीय दिन-रात्रि फुटबॉल टूर्नामेंट का विधिवत उद्घाटन भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार एवं पूर्व फुटबॉलर सह गाँधी मैदान के संस्थापक पीसी कुंडू ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर मिलन संघ क्लब के चैयरमेन गणेश सोलंकी, आरएसएस के महानगर प्रचारक शम्मी जी, समाजसेवी अमित सिंह, मंडल अध्यक्ष जितेंन्द्र राय, सतीश सिंह, उप प्रमुख अफ़ज़ाल अख्तर, दीपक पॉल, आशिष पॉल, भीम कर्मकार, योगेस्वेर गोराई, दीपक महतो, विश्वनाथ कर्मकार, लालू गोराई उपस्थित थे। गणेश सोलंकी ने बताया कि इस टूर्नामेंट में झारखण्ड, उड़ीसा, बंगाल सहित नाइजीरिया के खिलाड़ी भी भाग लेते है। दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट रविवार देर शाम समापन होगा। दिन और फ्लड लाइट में खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट में 32 टीमें हिस्सा ले रही हैं। विजेता टीम को ट्रॉफी समेत 1लाख 20 हजार, द्वितीय पुरुस्कार 80 हजार ,तीसरा पुरुस्कार 25 हजार और चौथा 25 हजार रुपए की इनाम राशि दी जाएगी। बताया कि रविवार को टूर्नामेंट के समापन समारोह में मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री श्री अर्जुन मुंडा शामिल होंगे। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में सांसद श्री विद्युत वरण महतो एवं विधायक श्री रामचंद्र सहिस शामिल होंगे।
Comments are closed.