सरायकेला।
चांडिल प्रखंड अंतर्गत ग्राम लापाईबेड़ा प्राथमिक विद्यालय के समीप ईचागढ़ के पूर्व विधायक अरविंद कुमार सिंह ने सैकड़ों असहाय, विधवा, बिरधा के बीच में कंबल एवं साड़ी वितरण किए। इस दौरान ठंड से लोग ठिठुर रहे लोगों के बीच सैकड़ों कंबल वितरण की है वहीं दूसरी तरफ असहाय विधवा बिरधा के बीच सैकड़ों साड़ी भी वितरण किए ।इस दौरान भास्कर टुडू, संजय हेंब्रम सहित कई लोग उपस्थित थे
वही चांडिल प्रखंड अंतर्गत ग्राम रेयडदा फुटबॉल मैदान में फुटबॉल प्रतियोगिता संपन्न हुई।इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित ईचागढ़ के पूर्व विधायक अरविंद कुमार सिंह ने प्रतियोगिता में चारों टीम के लोगों को अपने कर कमलो से आर्थिक सहयोग प्रदान कर प्रोत्साहित भी किए।इस मौके पर उपस्थित आगंतुकों विधवा, बिरधा के बीच में कंबल और साड़ी का भी वितरण किए । इस मौके पर गोपाल सिंह मुंडा, जगदीश सिंह मुंडा, शत्रुघ्न मुरमुर , भदरू माँझी, सोनाराम माझी सहित कई लोग उपस्थित थे।
Comments are closed.