रांची – अरविंद लिमिटेड ने रांची में अपने नए और बड़े गारमेंटिंग हब मेंपरिचालन शुरु किया

274

जमशेदपुर।
1.7 अरब डॉलर मूल्य के टैक्सटाइल-टू-रिटेल समूह अरविंद लिमिटेड ने अपनी देशव्यापी विस्तार नीति के तहत्, आज रांची, झारखंड में अपनी बड़ी ग्रीन-फील्ड इंटीग्रेटेड गारमेंटिंग सुविधा षुरू करने की घोशणा की। करीब 300 करोड़ रु के निवेष से तैयार इस मैन्यूफैक्चरिंग इकाई के चलते घरेलू एवं वैष्विक टैक्सटाइल्स तथा गारमेंटिंग मार्केट में अरविंद की नेतृत्वषाली स्थिति और मजबूत बनेगी। अरविंद रिटेलर्स एवं ब्रांड्स के लिए फाइबर टू फैशन क्षेत्र में अग्रणी एवं सॉल्यूषन प्रदाता के रूप में सक्रिय है। इस इकाई में हर साल 16 मिलियन गारमेंट्स की क्षमता बढ़ोतरी की जाएगी तथा यह 700 करोड़ रु का अतिरिक्त राजस्व अर्जित करेगी।
इस गारमेंटिंग इकाई के अपनी पूर्ण क्षमता से परिचालन षुरू करने के बाद 7500 कर्मचारियों को काम पर रखा जा सकेगा। इसके अलावा, इस बड़ी इकाई से जुड़ी अन्य कई गतिविधियों के चलते भी रोज़गार के अवसर सृजित होंगे। टैक्सटाइल्स एवं गारमेंटिंग सैक्टर के भारत में रोज़गार के प्रमुख माध्यम के तौर पर उभरने की संभावना जतायी जा रही है जो कि देष में इस क्षेत्र में क्षमता विस्तार के चलते मुमकिन होगा।
झारखंड की टैक्सटाइल नीति ने टैक्सटाइल्स तथा गारमेंटिंग उद्योग के लिए समुचित माहौल तैयार किया है। राज्य की प्रगामी टैक्सटाइल नीति और साथ ही झारखंड के माननीय मुख्यमंत्री के भविश्योन्मुखी दृश्टिकोण ने राज्य को टैक्सटाइल तथा गारमेंट मैन्युफैक्चरिंग के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका में उतरने का मार्ग प्रषस्त किया है।
इकाई का उद्घाटन करते हुए झारखंड के माननीय मुख्यमंत्री श्री रघुबर दास ने कहा, ’’झारखंड आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के मकसद से अपने आपको टैक्सटाइल एवं गारमेंटिंग क्षेत्र में अग्रणी राज्य के रूप में स्थापित करने को लेकर उत्सुक है। हम टैक्सटाइल उद्योग में पूंजी निवेष, प्रौद्योगिकी हस्तांतरण, कौषल उन्नयन तथा मार्गदर्षन उपलब्ध कराते हुए समूची मूल्य श्रृंखला को मजबूती बनाने पर ध्यान जमा रहे हैं। राज्य जल्द ही एक विषाल गारमेंटिंग हब बनने की दिषा में अग्रसर है। राज्य सरकार अपनी नई गारमेंट नीति के चलते 2 लाख नई नौकरियों के अवसर पैदा करने को लेकर गंभीर है और इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए किए जा रहे सभी प्रयासों में सहयोग देगी। हम झारखंड में अरविंद लिमिटेड का स्वागत करते हैं जो इस लक्ष्य प्राप्ति में हमारा सहयोगी है।‘‘
इस घोशणा के बारे में श्री कुलिन लालभाई, कार्यकारी निदेषक, अरविंद लिमिटेड ने कहा, ’’अरविंद में हम अपने कारोबार को गारमेंटिंग क्षेत्र की बढ़ती घरेलू एवं वैष्विक मांग को पूरा करने के मुताबिक ढाल रहे हैं। हमारा अगले 5 वर्शों में अपने 50 फीसदी फैब्रिक को गारमेंट्स में बदलने के लक्ष्य पर कार्यरत हैं। फिलहाल यह क्षमता 10 फीसदी है। हमारा मानना है कि झारखंड इस लक्ष्य को हासिल करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। यह भारत को घरेलू एवं वैष्विक बाजारों के लिए एकीकृत गारमेंटिंग सॉल्यूषन के अग्रणी प्रदाता के रूप में स्थापित करने तथा सस्टेनेबल तरीके से मूल्य श्रृंखला को आगे बढ़ाने की दिषा में उठाया गया एक और कदम साबित होगा। हम झारखंड में परिचालन करने का अवसर प्रदान के लिए राज्य सरकार के आभारी हैं।‘‘
अरविंद ने मुनाफे को बेहतर बनाने के लिए नए रणनीति अपनायी है। कंपनी वैष्विक बाजारों में सक्रिय फैषन हाउसों के लिए संपूर्ण समाधान उपलब्ध कराने वाली सहयोगी बनने के मकसद से अपनी सप्लाई श्रृंखलाओं को बड़े पैमाने पर एकीकृत कर रही है। साथ ही, यह घरेलू फैषन ब्रांड्स के लिए भी एकीकृत गारमेंटिंग समाधान प्रदान करने वाली अग्रणी प्रदाता बनने को उत्सुक है। कंपनी ने अगले 4-5 वर्शों के लिए 500 करोड़ रु प्रति वर्श के निवेष की योजना बनायी है और अपने टैक्सटाइल कारोबार से अर्जित होने वाले राजस्व को दोगुना कर 12,000 करोड़ रु तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा है। आज इस हब का लॉन्च इसी क्षमता विस्तार रणनीति का हिस्सा है जिसके चलते अरविंद ने झारखंड, गुजरात और आंध्र प्रदेष में तीन बड़े गारमेंट क्लस्टर्स विकसित करने की योजना बनायी है। प्रत्येक क्लस्टर में करीब 10,000 कर्मचारियों को नौकरी पर रखा जाएगा।

अरविंद के पास फिलहाल 45,000 से अधिक कर्मचारी हैं और इन तीनों क्लस्टर्स के पूर्ण क्षमता के साथ चालू होने के बाद संगठन में रोज़गाररत कर्मचारियों की संख्या दोगुने से अधिक होने की संभावना है। कंपनी ने इन क्लस्टर्स में कर्मचारियों को, खासतौर से महिलाओं को, कुषल बनाने के साथ-साथ उनके लिए रोज़गार का स्थायी माध्यम जुटाने की योजना बनायी है। ’बुनियादी रूप से उपयुक्त‘ के दर्षन पर कार्यरत अरविंद सस्टेनेबिलटी के क्षेत्र में अग्रणी है और लगातार इसे अपने इकोसिस्टम का अहम् हिस्सा बनाने के लिए खुद को नए सिरे से तैयार कर रही है।
अरविंद के बारे में
अरविंद 1.7 अरब डॉलर मूल्य का समूह है जो टैक्सटाइल, ब्रांडेड एप्रैल और रिटेल के अलावा रियल एस्टेट, इंजीनियरिंग, एडवांस्ड मैटिरियल्स, एन्वायरनमेंटल सॉल्यूषंस, ओम्नी-चैनल कॉमर्स तथा टेलीकॉम में सक्रिय है। अरविंद लिमिटेड अपने वैष्विक ग्राहक आधार के लिए टैक्सटाइल्स के क्षेत्र में एकीकृत समाधान प्रदाता है। साथ ही, बौद्धिक संपदा के लिए नवोन्मेशी संकल्पनाओं को पेष करने के लिए डिजाइन के मोर्चे पर भी सक्रिय है। यह दुनियाभर में फैब्रिक की दिग्गज सप्लायरों में से है। कंपनी हर दिन पारंपरिक सीमाओं से पार जाकर अवसरों को पैदा करने के प्रयास करती है तथा इसका मानना है कि अवसर अनंत होते हैं।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More