JAMSHEDPUR NEWS: चैम्बर की व्यवसाय उद्यम के अलावा सांस्कृतिक एवं सामाजिक क्षेत्र में बढ़ी सक्रियता सराहनीय : इंदर अग्रवाल

चैम्बर का दीपावली मिलन समारोह गुजराती सनातन समाज में हुआ आयोजित

15

चैम्बर की यह परंपरा रही है कि पर्व त्योहारों को अपने सदस्य के परिवार सहित हर्षोल्लास के साथ आनंद उठाता है-विजय आनंद मूनका

जमशेदपुर।
सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के द्वारा दीपावली मिलन समारोह शुक्रवार, दिनांक 15 नवंबर, 2024 को संध्या 7.00 बजे से गुजराती सनातन समाज बिष्टुपुर में आयोजित किया गया। दीवाली मिलन समारोह की शुरूआत मुख्य अतिथि के रूप में एशिया के अध्यक्ष श्री इंदर अग्रवाल, चैम्बर अध्यक्ष विजय आनंद मूनका, श्री आर के अग्रवाल,श्री निर्मल काबरा,श्री उमेश कांवटिया ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।

इस दौरान चैम्बर अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने उपस्थित अतिथिगणों, पूर्व अध्यक्षों एवं सभी सदस्यों का स्वागत करते हुये कार्यक्रम में शामिल होने के लिये उनको सह्रदय धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि चैम्बर अपने सदस्यों और उनके परिवारों के लिये पर्व त्योहारों की खुशियां एक साथ मनाने के लिये प्रत्येक वर्ष इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन करती है। दीपावली पर्व दीप रौशन कर उज्जवल भविष्य और उन्नति की कामना करने का दिन होता है। इसी उपलक्ष्य में चैम्बर के द्वारा दीपावली मिलन समारोह का आयोजन गुजराती सनातन समाज में किया गया है। इसमें आपसबों की उपस्थिति हमें इस तरह के कार्यक्रमों के आयोजन हेतु प्र्रेरित और उत्साहित करती है।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित इंदर अग्रवाल ने सिंहभूम चैम्बर के कार्यों की सराहना करते हुये कहा कि चैम्बर व्यवसायियों, उद्यमियों की समस्याओं के निराकरण हेतु कार्य करती है लेकिन आज यह देखकर प्रसन्नता हो रही है चैम्बर इस तरह के कार्यक्रमों का भी सफल एवं सुंदर आयोजन कर सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देता है तथा हरेक क्षेत्र में अपनी भूमिका निभा रहा है साथ ही सामाजिक क्षेत्र में भी अपनी एक अलग पहचान कायम कर रहा है।

उपाध्यक्ष जनसंपर्क एवं कल्याण अभिषेक अग्रवाल गोल्डी एवं सचिव सुरेश शर्मा लिपु ने कहा कि चैम्बर में सदस्यों की बढ़ती संख्या को देखते हुये दीपावली मिलन का आयोजन गुजराती सनातन समाज में किया गया। दीपावली मिलन में सदस्यों के बड़ी संख्या में उपस्थिति को देखकर लग रहा है कि चैम्बर के प्रति सदस्यों का उत्साह एवं सक्रियता लगातार बढ़ रही है।

कार्यक्रम को सफल बनाने में उपाध्यक्ष अनिल मोदी, अधिवक्ता राजीव अग्रवाल, पुनीत कांवटिया, सचिव भरत मकानी, अंशुल रिंगसिया, बिनोद शर्मा, कोषाध्यक्ष सीए अनिल रिंगसिया का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

कार्यक्रम को पूर्व अध्यक्षगणों ने भी अपने अनुभव साझा करते हुये संबोधित किया तथा अपनीे शुभकामनायें दीं।

समारोह में मानद महासचिव मानव केडिया के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के पश्चात् सदस्यों ने अपने परिवार सहित इस पारिवारिक दीपावली मिलन समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा सहहभोज का आनंद उठाया।

इस अवसर पर अरुण बाकरेवाल,संतोष खैतान दीपक भालोठिया,जीवन नरेडी,शंकर अग्रवाल , मोहित मुनका , विष्णु गोएल, अमीश अग्रवाल, आकाश मोदी, अश्विनी अग्रवाल, अभिषेक नरेडी, प्रवीण अग्रवाल, नितेश धुत ,दीपक चेतानी, पीयूष गोयल, मोहित शाह, उमंग अग्रवाल के अलावा सैकड़ों की संख्या में सदस्यगण अपने परिवार सहित बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More