एमवे इंडिया ने इस अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर उपभोक्ताओं को एक अनूठे वर्चुअल हेल्थ एंड वेलनेस फेस्टिवल के माध्यम से एकजुट किया

• आयुष मंत्रालय, इंटरनेशनल नेचुरोपैथी ऑर्गेनाइजेशन और ईट राइट फाउंडेशन एंड स्कूल के सहयोग से
• समग्र कल्याण – मन, शरीर और आत्मा पर ध्यान देने के साथ
जून 2020:जैसा कि विदित है घर के अंदर ही रहने को तरजीह देते हुए पूरा देशकोविड-19 महामारी से निरंतर जूझ रहा
है,ऐसे मेंदेश की प्रमुख डायरेक्ट सेलिंग एफएमसीजी कंपनियों में से एक एमवे इंडिया नेइस बार एक विशेष डिजिटल
हेल्थ एंड वेलनेस फेस्टिवल के आयोजन के माध्यम से अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया। इस वर्ष की थीम ‘योगा एट होम
एंड योगा विद फैमिली’के अनुरूप हीएमवे इंडिया ने शारीरिक, मानसिक, भावनात्मक और आध्यात्मिक कल्याण पर एक
दो दिवसीय डिजिटल कार्यक्रम आयोजित किया। इस कार्यक्रम की अवधारणा यूनियन एंड रेड कार्पेट एंटरटेनर्स ने आयुष
मंत्रालय, इंटरनेशनल नेचुरोपैथी ऑर्गेनाइजेशन और ईट राइट फाउंडेशन एंड स्कूल के तत्वावधान में की थी।
यह दो दिवसीय ऐतिहासिक आयोजन एक ही वर्चुअल प्लेटफॉर्म पर कई प्रसिद्ध योग गुरुओं, मशहूर हस्तियों, स्वास्थ्य
विशेषज्ञों और नीति निर्माताओं को एक साथ लेकर आया। विवेक ओबेरॉय और ईशा कोप्पिकर जैसे बॉलीवुड
कलाकार,डॉ. डेविड फ्रॉली, पुंड्रिक गोस्वामी जैसे आध्यात्मिक वक्ता,एफएसएसएआई के पूर्व सीईओ श्रीपवन अग्रवाल,
मैरिको के हैड ऑफ रेगुलेटरीश्री प्रबोध हल्दे और आईएनओ केअध्यक्ष श्री अनंत बिरादर सहितअन्य कई गणमान्य लोग
इस वर्चुअल इवेंट के साक्षी बने। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस सप्ताहांत के दौरानस्वास्थ्य के प्रति जागरूक लोगों के लाइव जुड़ने
के साथ इस कार्यक्रम के प्रति जबर्दस्त समर्थन देखने को मिला।
एमवे इंडिया के सीईओअंशु बुधराजा ने इस पहल पर टिप्पणी करते हुए कहा, “आज दुनिया स्वास्थ्य और कल्याण की
दिशा में सबसे बड़ी चुनौतियों में से एक से जूझ रही है। एमवे मेंहम दृढ़तापूर्वक मानते हैं कि स्मार्ट हेल्थकेयर मानव
जीवन को अविश्वसनीय मूल्य प्रदान करती है। जहां योग मन और शरीर के एकत्व का प्रतीक है, वहींहमें पोषण पर भी
ध्यान देने की आवश्यकता है,क्योंकिजो हम खाते हैं, वैसे ही बनते हैं। जैसा कि प्रधानमंत्री मोदी ने भी जोर देकर कहा है
कि योग फिटनेस और कल्याण, दोनों का एक साधन है तथा स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सार्वभौमिक आकांक्षा का
प्रतीक है, इसलिए आज स्वस्थ जीवन के लिए यह और भी प्रासंगिक हो जाता है। सदियों सेभारतीय पारंपरिक जड़ी-
बूटियों को उनके स्वास्थ्य संबंधी लाभों के लिए जाना जाता रहा है। इसलिए भारतीय उपभोक्ताओं के प्रति अपनी
प्रतिबद्धता को दृढ़ करते हुए हमनई न्यूट्रीलाइट ट्रेडिशनल हर्ब्स रेंज लेकर आए हैं, जिसमें न्यूट्रीलाइट तुलसी, न्यूट्रीलाइट
ब्राह्मी; न्यूट्रीलाइट अश्वगंधा; न्यूट्रीलाइट वसका, मुलेठी एवं सुरसा; न्यूट्रीलाइट आमलकी, विभीतकीएवं हरीतकी;
न्यूट्रीलाइट मधुनाशिनी, शुंटीएवंत्वक शामिल हैं। ये क्रमशः रोग प्रतिरोधक क्षमता, मानसिक कुशाग्रता, पाचन, जीवन
शक्ति, ग्लूकोज और श्वसन स्वास्थ्य कोलाभ पहुंचाती हैं। यह रेंज प्रकृति के सर्वश्रेष्ठ, विज्ञान के सर्वश्रेष्ठ के साथ भारतीय
पारंपरिक ज्ञान के सर्वश्रेष्ठ को प्रस्तुत करती है, साथ ही शुद्धता, सुरक्षा और जड़ी-बूटियों की शक्ति के सुनिश्चित स्तर की
भी पेशकश करती है।”
इसके अलावा इसपहल पर टिप्पणी करते हुएएमवे इंडिया के चीफ मार्केटिंग ऑफिसरअजय खन्ना ने कहा, "आजस्वास्थ्य
और कल्याण ने बाकी सभी चीजों पर बढ़त बनाई हुई है। इसके मद्देनजर हमने इस बात पर चर्चा करने के लिए कि हम
लॉकडाउन के दौरान कैसे एक बेहतर औरस्वस्थ जीवन जी सकते हैं, न्यूट्रीशन और फिटनेस विशेषज्ञों के साथ एक एमवे
एक्सक्लूजिव सेशन काआयोजन किया। मुझे अपने संगठन पर गर्व है, जहां पिछले 60 साल से भी ज्यादा समय से‘लोगों
को बेहतर और स्वस्थ जीवन जीने में मदद करने’’संबंधी एक प्रमुख दर्शन रहा है। मुझे आशा ही नहीं, बल्कि पूर्ण विश्वास
है कि इस डिजिटल पहल से ज्यादा से ज्यादा लोग प्रेरित होंगे और घर पर रहते हुए स्वस्थ आदतों को अपनाएंगे।”

वर्तमान वैश्विक स्वास्थ्य संकट ने एक संतुलित और स्वस्थ जीवन जीने की दिशा में एक बड़े बदलाव को हवा दी है,
क्योंकि उपभोक्ता अब ज्यादा से ज्यादा पोषण और मजबूत रोग प्रतिरोधक क्षमता की तलाश में हैं, जो कि नियमित रूप
से व्यायाम करने के साथ-साथ गुणवत्ता वाले पूरक आहार एवंप्रतिरक्षा प्रणाली के लिए सहायक उत्पादों के उपभोग द्वारा
ही संभव हो सकता है। लोगों को बेहतर, स्वस्थ जीवन जीने में मदद करने संबंधी एमवे इंडिया के दर्शन का अनुकरण
करते हुएइस आयोजन के माध्यम से नेचुरोपैथी, आयुर्वेद, योग, रोगप्रतिरोधक क्षमता, न्यूट्रीशन और वैकल्पिक चिकित्सा
पर पैनल चर्चाओं के साथ-साथ समग्र कल्याण का संज्ञान लिया गया। स्वस्थ रहने के सरल, किंतु अत्यंत प्रभावी तरीकों
पर प्रकाश डालते हुएइन विभिन्न सत्रों में शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य दोनों के लिए उपयोगी सुरक्षित योग एवं
आहार-विहार संबंधी आदतों पर ध्यान केंद्रित किया गया। कार्यक्रम में कई प्रसिद्ध हस्तियों ने फिट रहने के लिए अपनी
दिनचर्या के बारे में तो बात की ही, साथ ही कई सत्रों के माध्यम से मन को शांत करने के लिए ध्यान लगाने संबंधी चर्चा
भी की गई।
एमवे का न्यूट्रीलाइटबिक्री के मामले में दुनिया का नंबर 1*विटामिन्स और डाइटरी सप्लीमेंट्स ब्रांड है, जिसके साथ
सप्लीमेंटेशन के लिएप्लांट-बेस्ड अप्रोच के संदर्भ में 80 साल से भी अधिक की मजबूत विरासत जुड़ी हुई है। पारंपरिक
भारतीय ज्ञान और प्रकृति के सर्वश्रेष्ठ एवं विज्ञान के सर्वश्रेष्ठ का लाभ उठाते हुएएमवे ने भारतीय उपभोक्ताओं की पोषण
संबंधी आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए न्यूट्रीलाइट ट्रेडिशनल हर्ब्स रेंज लॉन्च की है। भारतीय ऑर्गेनिक प्रमाणित
सर्वश्रेष्ठ हर्बल अवयवों के साथ निर्मितयह रेंज रोग प्रतिरोधक क्षमता, मानसिक कुशाग्रता, पाचन, जीवन शक्ति, ग्लूकोज
और श्वसन स्वास्थ्य केलिए लाभकारी है।
इस अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को अपने उपभोक्ताओं के लिए और भी दिलचस्प एवं मजेदार बनाने के लिएएमवे ने
न्यूट्रीलाइट योगा चैलेंज #YogaWithNutrilite प्रस्तुत किया। यह डायरेक्ट सेलर्स और उपभोक्ताओं के लिए अपनी
शारीरिक ताकत और लचीलेपन का प्रदर्शन करने का अवसर था। 1500डायरेक्ट सेलर्स और उपभोक्ताओं की प्रतिभागिता
दर्ज की, जिसके तहत उन्होंने 10सेकंड के लिए योगासनकरते हुए अपना वीडियो बनाया और साझा किया। भाग्यशाली
विजेताओं को कई तरह केन्यूट्रीलाइटउत्पादों को जीतने का मौका मिला।
*स्रोत: http://www.euromonitor.com/amway-claims

  • Related Posts

    AAJ KA RASIFAL :09 जुलाई 2025 के पंचांग और राशिफल जानें पं कुंतलेश पाण्डेय की जुबानी

    सम्पर्क:- पं कुंतलेश पाण्डेय कॉल/व्हाट्सएप – 8877674432 आज का पंचांग दिनांक – 09 जुलाई 2025 वार – बुधवार विक्रम संवत् – 2082 अयन – दक्षिण गोल – उत्तर ऋतु –…

    Read more

    AAJ KA RASIFAL : 08 जुलाई 2025 मंगलवार का पंचांग और राशिफल जानें पं कुंतलेश पाण्डेय की जुबानी

    सम्पर्क:- पं कुंतलेश पाण्डेय कॉल/व्हाट्सएप – 8877674432 आज का पंचांग दिनांक – 08 जुलाई 2025 विक्रम संवत् – 2082 अयन – दक्षिण गोल – उत्तर ऋतु – वर्षा मास –…

    Read more

    राजनीति

    Jamshedpur News :पेसा कानून पर चुप्पी को लेकर रघुवर दास का हेमंत सोरेन पर हमला

    • June 27, 2025
    Jamshedpur News :पेसा कानून पर चुप्पी को लेकर रघुवर दास का हेमंत सोरेन पर हमला

    JAMSHEDPUR NEWS :इंटर शिक्षा बंद करने पर कुणाल षाड़ंगी का विरोध, कहा- केंद्र भी ले जिम्मेदारी

    • June 25, 2025
    JAMSHEDPUR NEWS :इंटर शिक्षा बंद करने पर कुणाल षाड़ंगी का विरोध, कहा- केंद्र भी ले जिम्मेदारी

    JAMSHEDPUR NEWS :पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने हेमंत सोरेन को लिखा पत्र, PESA नियमावली लागू करने की उठाई मांग

    • June 18, 2025
    JAMSHEDPUR NEWS :पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने हेमंत सोरेन को लिखा पत्र, PESA नियमावली लागू करने की उठाई मांग

    Jamshedpur News :19 जून को जदयू महिला मोर्चा सम्मेलन, खीरू महतो व सरयू राय होंगे अतिथि

    • June 16, 2025
    Jamshedpur News :19 जून को जदयू महिला मोर्चा सम्मेलन, खीरू महतो व सरयू राय होंगे अतिथि