ऑडिबल सुनो पर अब उपलब्ध हैं भारत के देवी-देवताओं की अद्भुत कहानियां

98
AD POST

ऑडिबल का हमेशा से मानना रहा है कि कहानियों में बदलाव लाने की ताकत
होती है। अपने इसी भरोसे को बरकरार रखते हुए ऑडिबल सुनो ने पौराणिक कथाओं पर
आधारित नई ऑडियो सीरीज़ लॉन्च की है। इस नए संग्रह में भारतीय पुराणों से संबंधित कई
कहानियाँ प्रस्तुत की गई हैं। ये अद्भुत कहानियाँ हमारे देवी-देवताओं की बुद्धिमत्‍ता,
विनम्रता, धैर्य और उनके रोमांचक कार्यों की गाथा को बयां करती हैं। भारत में ये कहानियाँ
एन्ड्रॉइड यूज़र्स के लिए, बिलकुल मुफ्त और बिना किसी ऐड ब्रेक के, ऑडिबल सुनो ऐप पर
उपलब्ध है।
इस नए संग्रह में निम्‍नलिखित ऑडियो सीरीज शामिल है:
● महा गणेश में श्री गणेश के बचपन से जुड़े साहसिक कार्यों के बारे में बताया गया है। इस
ऑडियो सीरीज में श्री गणेश द्वारा असुरों से किए जाने वाले युद्ध का वर्णन us
● किया गया है। साथ ही उनके जीवन से जुड़े कई प्रेरणादायक सीखों को रोचक अंदाज में
प्रस्तुत किया गया है।
● शिव गाथा में शिव जी के जीवन के कई प्रमुख क्षणों से परिचित कराया गया है। त्रिमूर्ति
का निर्माण कैसे हुआ और उन्‍होंने रुद्र अवतार का रूप कैसे धारण किया, इस कहानी में
इन सबके बारे में बताया गया है।
● पवनपुत्र हनुमान में हनुमान जी के बचपन से जुड़ी उनकी शरारतों को जानने का मौका
मिलेगा। साथ ही इस ऑडियो सीरीज में कई देवताओं द्वारा हनुमान जी को दिए गए
विभिन्न प्रशिक्षण और आगे जाकर वनवास भोग रहे श्री राम, लक्ष्मण और सीता से
मुलाकात की रोचक और प्रिय कहानियाँ भी हैं।
 जय जय शनि देव में कई लघु कथाएँ हैं जो शनि देव के शक्तिशाली जीवन को
खूबसूरती से पेश करती हैं. साथ ही धैर्य, निष्ठा और बड़प्पन के साथ उनके
अनुभवों की व्याख्या करती हैं.विष्णु लीला अलौकिक त्रिदेवों में से एक

AD POST

भगवान विष्णु की दैवीय लीलाओं पर आधारित है। इस ऑडियो सीरीज में
लोगों को प्राचीन धर्मग्रंथों की सबसे पूजनीय कहानियां सुनाई जायेंगी।

ऑडिबल सुनो के विषय में :
ऑडिबल सुनो एंड्रॉयड डिवाइसेस पर फ्री में उपलब्ध है। यह सैकड़ों घंटों का फ्री मनोरंजन और
जानकारियों तक अनलिमिटेड और फ्री पहुंच देता है। इसमें भारत के लोकप्रिय सेलेब्रिटी और
हस्तियां को फीचर किया गया है। ऑडियो सुनो 100 से भी ज्यादा ओरिजिनल और
एक्सक्‍लूसिव सीरीज हिंदी और अंग्रेजी दोनों में पेश करता है। हर शो, छोटे-छोटे व समझने में
आसान एपिसोड्स से मिलकर बना है, जिसमें सुमित व्यास, निधि सिंह (परमानेंट रूममेंट्स),
अमिताभ बच्चन (काली आवाजें), कैटरीना कैफ, करण जौहर (पिक्चर के पीछे), अनिल कपूर,
फरहान अख्तर, मौनी रॉय, अनुराग कश्यप, तब्बू, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, दिलजीत दोसांझ, वीर
दास और विकी कौशल को फीचर किया गया है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More