# काले ने कावंरीयो को अंगवस्त्र देकर प्रस्थान कराया ।
# शहरवासियों के लिये महादेव से ख़ुशियाँ लेकर आना – काले
जमशेदपुर।पिछले 16वर्षों की भांति इस वर्ष भी नवयुवक कावंरीया संघ(जमशेदपुर) का जत्था पारीङीह काली मंदिर me माथा टेका एवं महंत विध्यनाथ सरस्वती जी का आशीर्वाद ले बैधनाथ धाम के लिए रवाना हुआइस पावन अवसर पर हर हर महादेव सेवा संघ के संस्थापक भोले भक्त अमरप्रीत सिंह काले व महंत विध्यानंद सरस्वती के द्वारा सभी कावंरीयो को सम्मानित करते हुए अंगवस्त्र प्रदान किया एवं हर हर महादेव का जयकारा लगाते हुए प्रस्थान कराया गया । काले ने सभी से महादेव की कृपा के साथ ही शहरवासियों के लिए भी ढेर सारी ख़ुशियाँ लाने को कहा ।सभी कावंरीया सुल्तानगंज से जल उठाकर 107किलोमीटर पैदल यात्रा करते हुए देवघर पहुंच कर बाबा बैधनाथ को जल अर्पण करेंगेइस जत्थे में जुगून पांडेय,बिभाष मजूमदार,दिलीप राय,विक्रम ठाकुर,रवींद्र प्रसाद,पिन्टु भिरभरिया,धीरज चौधरी,विक्की तारवे,मोहन दास,सूरज चौबे,अश्विनीकुमार,संजू,आशुतोष,रोबीन,मिथिलेश,शंकर,बिट्टू,गौरव,पाले,सुबोल,संजय,राहुल,जोय,संदीप,सुनील,मंटु,हिरा,सुशील,विवेक,रवि,मंजीत,रामा व अन्य कावंरीया मुख्य रूप से शामिल थे
Comments are closed.