जमशेदपुर।
प्रदेश भाजपा के पूर्व प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह काले ने पाक अधिकृत कश्मीर के आतंकी ठिकानों पर भारतीय वायुसेना की कार्रवाई का तहेदिल से स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को भारत ने करारा जवाब दिया है। यह उसके लिए सबक है जो अपनी सरजमीं पर आतंकवाद की पौध पनपा रहा है। पाकिस्तान अपनी आदतों से बाज आये वरना उसका नामोनिशान दुनिया के मानचित्र से मिट जाएगा। पाकिस्तान की आड़ में पल रही देशद्रोही ताकतों को पूरी तरह नेस्तनाबूद करने का वक्त आ गया है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की दृढता से पूरे देश में उत्साह का वातावरण है। भारतीय वायुसेना के अफसरों के अदम्य साहस और वीरता के लिए मैं उन्हें सैल्यूट करता हूं। पूरा देश उनके साथ है। देश को उनके शौर्य और पराक्रम पर गर्व है।
Comments are closed.