काले ने टेल्को में बुजुर्गों के बीच की कंबल सेवा।
#आपका आशीर्वाद ही हमारी ताकत है-काले
जमशेदपुर।हर-हर महादेव सेवा संघ की ओर से कंबल वितरण अभियान जारी रखते हुए आज टेल्को में जरूरतमंदों के बीच में कंबल वितरण करके आशीर्वाद प्राप्त किया।इस मौके पर संस्थापक अमरप्रीत सिंह काले ने कहा कि आप सभी के आशीर्वाद की बदौलत सेवा का यह कार्य हम पिछले 15 वर्ष से करते आ रहे हैं आपका आशीर्वाद हमें ऊर्जा प्रदान करता है और यही हमारी ताकत है इसी प्रकार आप आशीर्वाद बनाए रखें ताकि हम निरंतर यह सेवा कार्य जारी रख सकें।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में स्थानीय कमेटी के गणेश सोलंकी,किशोर,मोनू,अमर राय,संजय,सतीश सिंह,रमेश सिंह,मुन्ना,शेखर,संजय सिंह,मंटू मुखी,बांका,संजीव सिंह,कुंदन,बनेश सिंह,प्रफुल्ल सिंह,निखिल द्विवेदी,सुनील दुबे,राजा,सोमेन गोस्वामी,प्रकाश सामंत हर-हर महादेव सेवा संघ के जुगुन पांडे,विभास मजूमदार,मनीष सिंह,सचिन शर्मा,सूरज चौबे,धीरज चौधरी,दर्शन सिंह,प्रेम करण पांडे एवं अन्य सदस्यों का मुख्य रूप से योगदान रहा
Comments are closed.