Vantage : ट्रेडिंग को पहले से ज़्यादा इंटरैक्टिव बनाने के लिए पेश किया ऑल-इन-वन ऐप

384

नई दिल्ली : वैश्विक स्तर की मल्टी-एसेट ब्रोकरेज फर्म वेन्टेज ने अपने ऐप पर सोशल ट्रेडिंग की शुरुआत करने की घोषणा की है। इसके साथ ही, यह ऐप ऑल-इन-वन ट्रेडिंग हब बन चुकी है जो रेग्युलर ट्रेडिंग और सोशल ट्रेडिंग दोनों को सपोर्ट करता है। ऐप अपने यूज़र्स को सभी ज़रूरी फीचर्स के साथ इंटरैक्टिव यूज़र इंटरफेस (यूआई) और यूज़र एक्सपीरियंस (यूएक्स) की सुविधा प्रदान करती है।

 

अलग-अलग तरह के यूज़र्स के मद्देनज़र इस ऐप 14 भाषाओँ में उपलब्ध कराया गया है है और यह एंड्रॉयड और आईओएस दोनों प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है। वेन्टेज में तत्‍काल अकाउंट बनाने की सुविधा भी है और इसका इन-ऐप नेविगेशन टूल नए तथा अनुभवी ट्रेडर्स दोनों के लिए उपयोगी है। साथ ही, यह ऐप यूज़र को अलग-अलग तरह के चार्ट, टेक्निकल टूल, ऑर्डर टाइप और ट्रेडिंग रिपोर्ट और अलर्ट जैसे उपयोगी फीचर्स की सुविधा भी दिलाती है।

 

लियान जी, असिस्टैंट ऍप मार्केटिंग डायरेक्टर, वेन्टेज ने बताया कि किस तरह से नए फीचर के चलते ट्रैडिशनल सीएफडी इंडस्‍ट्री में भारी बदलाव आ रहे हैं। उन्‍होंने कहा, जैसेजैसे हमारे एक्टिव यूज़र्स की प्रोफाइल पहले से ज्यादा युवा दिख रही है, यह तय है कि वे ट्रेडिंग के ट्रैडिशनल तौरतरीकों को छोड़कर इनोवेटिव ट्रेडिंग तरीकों जैसे कि सोशल ट्रेडिंग को अपनाने के लिए प्रेरित होंगे। वेन्टेज में हम यह बखूबी समझते हैं कि टैक्नोलॉजी और इनोवेशन किस तरह से सीमाओं को पार कर सकते हैं, और इसी को ध्यान में रखते हुए हमने अपनी वेन्टेज ऍप में टैक्नोलॉजी की ताकत का इस्तेमाल किया है ताकि यह आधुनिक पीढ़ी की जरूरतों को पूरा करते हुए उन्हें सुगम और सुविधाजनक अनुभव प्रदान कर सके।

 

यह मोबाइल ट्रेडिंग ऐप्लिकेशन, एमटी4 के साथ सिंक किए गए 1,000 से ज़्यादा ट्रेड किए जाने योग्य इंस्ट्रूमेंट में सेवाएं देता है जिनमें विदेशी करंसी, क्रिप्टोकरंसी, कमोडिटी, इंडैक्‍स और शेयर शामिल हैं।

 

आमदनी बढ़ाने का एक अन्य सोर्स होने का कॉन्सेप्ट युवाओं को बहुत पसंद आ रहा है, ऐसे में वेन्टेज का लक्ष्य सभी सुविधाओं से युक्त ट्रेड हब बनाना है जहां लोग गेमिफिकेशन के माध्यम से ट्रेड कर सकते हैं। अपने अनूठे और इस्तेमाल करने में आसान यूज़र इंटरफेस के चलते, वेन्टेज कई मुश्किल फीचर्स को आसान बनाकर पेश करता है, जैसे कि मूविंग एवरेजेस, बॉलिन्गर बैंड्स, एमएसीडी, चार्टिंग टूल्स, ऑर्डर मैनेजमेंट, कस्टम वॉचलिस्ट, ट्रेडिंग सेंट्रल की ओर से ट्रेडिंग सिग्नल, न्यूज़ कैलेंडर।

 

समय की बाज़ार में बहुत अहम भूमिका होती है। वेन्टेज समय से होने वाले ट्रेड की अहमियत को समझता है और खास तौर पर काम करने वाली कस्‍टमर सपोर्ट टीम के साथ बहुत ही तेज़ी से ऑर्डर की डिलीवरी करता है, भले ही ऑर्डर कितना ही बड़ा हो। इसके अलावा, यह ऐप 24/7 मार्केट न्यूज़ भी देती है और युवाओं को उनकी परफॉर्मेंस की वीकली समरी के साथ मुफ्त एजुकेशनल मैटेरियल भी उपलब्ध कराता है, ताकि वे अपने ट्रेडिंग के सफर पर आगे बढ़ते रहें।

शुरुआत करने वाले लोगों को आसानी से फंड ट्रांसफर करने की सुविधा और मुफ्त डेमो अकाउंट उपलब्ध कराने के अलावा वेन्टेज का उद्देश्य ट्रेडिंग को अकेले व्यक्ति की गतिविधि से सोशल इवेंट बनाना है, जहां अनुभवी ट्रेडर्स अपनी रणनीति साझा कर सकें और अतिरिक्‍त आमदनी भी हासिल कर सकें। रिस्क मैनेजमेंट के लिए डाइवर्सिफिकेशन काफी मायने रखता है। अलग-अलग तरह के असेट के अलावा, ट्रेडिंग की शुरुआत करने वाले लोग अनुभवी ट्रेडर्स से मिली जानकारी के आधार पर अपना डाइवर्सिफाइड पोर्टफोलियो बना सकते हैं और उनकी ट्रेडिंग स्ट्रैटेजी से अहम जानकारी ले सकते हैं। इसके अलावा, युवा ट्रेडर्स को यह जानने में मदद मिलती है कि उनके लिए बेहतरीन विकल्‍प क्‍या है।

 

मौजूदा टैक्नोलॉजी आधारित दौर में एआई की भूमिका अहम बनी रहने वाली है। ऑटोमेटेड मार्केट अलर्ट्स और ट्रेडिंग ईकोसिस्टम में नए ट्रेंड के बारे में व्यापक एनालिसिस के साथ वेन्टेज एआई पावर्ड एनालिटिक्स भी उपलब्ध कराता है। इनोवेशन, टैक्नोलॉजी का मुख्य आधार है। वेन्टेज का इरादा इनोवेटिव तकनीकों का इस्तेमाल करते हुए ट्रेडिंग के स्टैंडर्ड तरीकों से आगे बढ़ने की है ताकि ट्रेडिंग और आसान बन सके और यूजर्स को भी फायदा मिले।

 

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More