
युवती की खोज जारी

युवती वीमेंस कॉलेज जमशेदपुर में इंटर की छात्रा थी
सरायकेला।
आदित्यपुर थाना अंतर्गत राममैडय़ा बस्ती निवासी मनोज साव की 17 वर्षीय पुत्री दीपशिखा ने करीब 11 बजे के लगभग रेलवे पुल के उपर से खरकई नदी में छलांग लगा दी। सूचना मिलने पर युवती के परिजन एवं आस-पास के लोग नदी पहुंचे। बाद में आदित्यपुर पुलिस की टीम भी स्थल पर पहुंची तथा युवती को खोजने का काम शुरू हुआ। स्थानीय तैराकों व प्रशासन द्वारा मंगाये गये गोताखोरों द्वारा काफी खोजबीन किया, मगर युवती का कोई पता नहीं चल पाया। बताया जाता है कि युवती वीमेंस कॉलेज जमशेदपुर में इस वर्ष इंटर में नामांकन करायी थी। समाचार लिखे जाने तक युवती की खोज जारी थी। युवती के पिता मनोज साव मूलत: भागलपुर के निवासी हैं तथा राममड़ैया में झोपड़ी बनाकर पिछले कई वर्षो से रहते आ रहे हैं। उसके दो छोटे-छोटे पुत्र हैं. दीपशिखा उसकी एकलौती पुत्री थी.।वहीं मां का रो-रोकर बुरा हाल है।
क्या हुई थी घटना
मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार की सुबह दीपशिखा के साथ बस्ती में ही रहने वाला उसका कथित प्रेमी सुरेंद्र लोहार अपने घर में ले जाकर उसके साथ मारपीट एवं दुव्र्यवहार किया था। इसके बाद युवती आदित्यपुर थाना पहुंचकर मामले की शिकायत की, जिसके आधार पर पुलिस उक्त युवक को पकडक़र थाना ले आयी। हालांकि बाद में युवती एवं उसके प्रेमी के बीच सुलह होने के बाद युवक को थाना से छोड़ दिया गया। वहीं युवती की मां आज सुबह ही भागलपुर स्थित अपने गांव से यहां पहुंची थी तथा उसने अपनी पुत्री को काफी समझाने-बुझाने का प्रयास किया। कुछ देर बाद शौच करने के बहाना बनाकर युवती अपने घर से निकल गई तथा उसने रेलवे पुल के उपर से नदी में कूद गई. वहीं पुलिस ने उसके कथित प्रेमी को फिर से पकडक़र थाना में रखा है, जिससे पूछताछ किया जा रहा है। संभावना व्यक्त किया जा रहा है कि लोक लज्जा के कारण युवती ने नदी में कूदकर आत्महत्या की होगी। बहरहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।
