
नई दिल्ली 13 मार्च
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने पिछले शुक्रवार से मलेशियन एयरलाइंस के विमान के लापता होने पर गहरी चिंता एवं हमदर्दी व्यक्त की है।
मलेशिया के राजा को भेजे एक संदेश में उन्होंने कहा, ‘’भारत की सरकार तथा आम लोगों की ओर से तथा अपनी ओर से मैं मलेशियन सरकार तथा लापता विमान में उड़ान भर रहे यात्रियों के परिवारों के प्रति सहानुभूति व्यक्त करता हूं। उस विमान में मलेशिया तथा अन्य देशों के यात्रियों के साथ पाँच भारतीय नागरिक भी थे।
हमारे अधिकारी मलेशिया के अधिकारियों के साथ नियमित संपर्क बनाए हुए हैं। लापता विमान को ढूंढ़ने में मलेशियन सरकार द्वारा किए जाने वाले प्रयास सराहनीय हैं और हम हर सहायता देने के लिए तैयार हैं।
लापता विमान के यात्रियों के परिवारजनों के लिए हमारी सहानुभूति है और हम उनके लिए प्रार्थना करते हैं।‘’
Comments are closed.