ऑल इंडिया सिख स्टूडेंट्स फेडरेशन के सदस्यों ने सोमवार को जलियांवाला बाग एक्सप्रेस ट्रेन के डेढ़ वर्ष दोबारा परिचालन शुरू होने पर पॉयलेट का सम्मान कर ट्रेन को खुशी-खुशी टाटानगर
रेलवे स्टेशन से रवाना किया।
फेडरेशन के सदस्यों ने सतनाम सिंह गंभीर की अगुवाई में ट्रेन के पॉयलेट लक्ष्मण चंद्र बास्के और अशोक कुमार को फूलों का हार पहना कर उनका सम्मान किया। गुरुघर अमृतसर को जाती जलियांवाला बाग एक्सप्रेस को रवाना होते देख सतनाम सिंह गंभीर भावुक भी हो गए।
इस अवसर पर सतनाम सिंह गम्भीर ने कहा कि ट्रेन का दोबारा परिचालन शुरू होना ऑल इंडिया सिख स्टूडेंट्स फेडरेशन के संघर्ष का नतीजा है। और फेडरेशन के हर एक सदस्य को फख्र होना चाहिये क्योंकि उनके अथक प्रयासों के कारण ही सिख आज का दिन देख रहे हैं।ट्रेन रवानगी के दौरान बलजीत सिंह संसोआ इंदर सिंह इंदर अमरजीत सिंह भामरा सरबजीत सिंह मनमीत लूथरा मनजीत सिंह गिल सतपाल सिंह गुरदीत सिंह चोला शामिल थे ।
