जमशेदपुर -एडीएम लॉ एंड ऑर्डर ने बैठक कर विकास योजनाओं के कार्यप्रगति की ली जानकारी, पंचायत क्षेत्र का भ्रमण कर योजनाओं का किया स्थलीय निरीक्षण
जमशेदपुर।
चाकूलिया प्रखंड सभागार में एडीएम लॉ एंड ऑर्डर सह वरीय प्रभारी पदाधिकारी नंदकिशोर लाल की अध्यक्षता में प्रखंड क्षेत्र में क्रियान्वित जन कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक आहूत किया गया। मनरेगा की समीक्षा में रोजगार सेवक को निदेशित किया गया कि लक्ष्य के अनुरुप मानव दिवस प्राप्त करें। मानव दिवस सृजन में औसत से कम पाये जाने वाले रोजगार सेवकों को फटकार लगाते हुए दो दिनों के अंदर लक्ष्य प्राप्त करने का निर्देश दिया गया। प्रत्येक गांव में मनरेगा की योजनाओं के क्रियान्वयन का निर्देश दिया गया। प्रखंड अंतर्गत निर्माणाधीन आंगनबाड़ी केन्द्रों की भी समीक्षा की गई तथा जल्द से जल्द निर्माण कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। वहीं पीएम आवास की समीक्षा करते हुए पंचायत सचिवों को निर्धारित समयावधि में लक्ष्य के अनुरूप आवास निर्माण पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री देवलाल उरांव, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक तथा अन्य उपस्थित थे।
बैठक के उपरांत एडीएम लॉ एंड ऑर्डर द्वारा भातकुंडा एवं चियाबांधी गांव का भ्रमण कर विकास योजनाओं के क्रियान्वयन का स्थलीय निरीक्षण किया गया। इस दौरान डोभा निर्माण, मेड़बंदी एवं सिंचाई नाला के निर्माण कार्य की जांच की गई तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
Comments are closed.