जमशेदपुर
जमशेदपुर से सटे आदित्यपुर के शांतिनगर सोसाइटी(नगीनापुरी से सटा) में एच के सिंह के घर में सांप घुस गया जिसके बाद लोग दहशत में आ गए.स्नेक सेवर छोटू को सूचना दी गई जिसके बाद छोटू ने स्नेक सेवर शांतनु को भेजा.शांतनु तुरंत पहुंचे और कमरे के अंदर जाकर टाइल्स में छुपे सांप को पकड़ लिया और फिर उसे सुरक्षित तरीके से जंगल में छोड़कर लोगों को सांप से और सांप को लोगों से सुरक्षित कर दिया.
मकान मालिक एच के सिंह ने बताया कि घर में कुछ निर्माण कार्य चल रहा है जिस वजह से बांस लगे हुए हैं.संभवतया बांस के सहारे सांप खिड़की पर चढकर फिर कमरे में घुस आया.स्नेक सेवर शांतनु ने बताया कि यह सांप धामिन है जो जहरीला नहीं होता है.इसे रैट स्नेक के नाम से जाना जाता है.शांतनु ने कहा कि सांप पर हमला नहीं करना चाहिए बल्कि घर के चारों तरफ मिट्टी तेल, फिनाइल और पानी के मिश्रण का छिड़काव कर सावधानी बरतना चाहिए और जरुरत पड़ने पर सर्प विशेषज्ञ को बुलाना चाहिए.अगर किसी कमरे में घुस आए तो दरवाजा बंद कर देना चाहिए.आज के केस में लोगों ने समझदारी दिखाई और दरवाजा बंद करके स्नेक सेवर को सूचित किया.

