प्रेमरंजन जियाडा के क्षेत्रीय निदेशक बनाए गए हैं. और उन्होंने पुनः प्रभार भी ग्रहण कर लिया है. उल्लेखनीय है कि मृदुभाषी और व्यवहार कुशल प्रेमरंजन पूर्व में गम्हरिया के प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा पश्चिम सिंहभूम के जिला परिवहन पदाधिकारी भी रह चुके हैं. वहीं, आदित्यपुर स्मॉल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष इन्दर अग्रवाल के नेतृत्व में एसिया की टीम ने आज जियाडा के क्षेत्रीय निदेशक से मुलाकात की तथा पुष्पगुच्छ प्रदान कर उनका अभिवादन किया. इस अवसर पर राजीव रंजन मुन्ना, दशरथ उपाध्याय और दिव्याँशु सिन्हा भी उपस्थित थे.
Comments are closed.