Adityapur News :जागृति मैदान मामले पर बोर्ड की बैठक में अंतिम निर्णय नहीं होना दुर्भाग्यपूर्ण- पुरेंद्र
सरायकेला।
झारखंड के सरायकेला -खरसांवा जिला के आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह ने कहा कि आदित्यपुर नगर निगम बोर्ड की बैठक में जागृति मैदान के मुद्दे पर अंतिम निर्णय नहीं होना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण हैl
उन्होंने कहा कि आदित्यपुर की जनता को उम्मीद थी कि बोर्ड की बैठक में जन भावना और जनहित को ध्यान में रखकर माननीय मेयर, डिप्टी मेयर एवं सभी पार्षद गण एकजुट होकर जागृति मैदान सहित सभी खेल के मैदानों को बचाने हेतु सर्वसम्मति से मैदान को बचाने के पक्ष में निर्णय लेंगेl
पुरेंद्र नारायण सिंह ने कहा कि अब जागृति मैदान मामले में निर्णय लेने के लिए गठित कमेटी में शामिल माननीय मेयर, डिप्टी मेयर, अपर नगर आयुक्त के निर्णय का आम जनता को इंतजार है कि वे जन भावना के अनुरूप मैदान बचाने का निर्णय लेते हैं या नहींl
Comments are closed.