ADITYAPUR NEWS :आदित्यपुर सालडीह बस्ती में दिन दहाड़े चली गोली, सुभाष प्रामाणिक के कंधे में लगी गोली
आदित्यपुर.
आदित्यपुर थाना क्षेत्र के सालडीह बस्ती में अपराधियों ने दिन दहाड़े गोली चलाई जिसमें सुभाष प्रामाणिक के कंधे पर गोली लग गई.घायल को टीएमएच लाया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है.इंस्पैक्टर अंजनी कुमार ने बताया कि सभी बिन्दुओं पर जांच चल रही है.प्रथम दृष्ट्या घरेलू विवाद की संभावना जताई जा रही है.पत्नी ने भी मीडिया से बातचीत में रवि उर्फ टकला नाम के युवक पर गोली चलाने का आरोप लगाया है जिसका सुभाष के घर पर आना जाना था.
एक मामले में जेल जा चुका है सुभाष प्रामाणिक
——–
जानकारी के अनुसार सुभाष प्रामाणिक एक आपराधिक मामले में पहले जेल जा चुका है.
Comments are closed.