Adityapur News :सहारा गार्डन सिटी दुर्गा पूजा विवाद : अभय सिंह कमेटी का दावा–उनको है बहुमत तो वे ही कराएंगे पूजा
जमशेदपुर. आदित्यपुर के आर आई टी थाना स्थित सहारा गार्डन सिटी में होने वाले दुर्गा पूजा का विवाद थमने का नाम नही ले रहा है. जहां लाईसेंस वाली कमेटी का दावा है कि जिला प्रशासन ने उन्हें पूजा करने की अनुमति दी है वहीं अभय सिंह की कमेटी का कहना है कि उनकी कमेटी को सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना गया है इसलिए उनकी कमेटी ही दुर्गा पूजा करेगी. अभय सिंह की अध्यक्षता वाली कमेटी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि सहारा गार्डन सिटी में सन 2008 से अब तक दुर्गा पूजा होती आई है. दुर्गा पूजा एक कमेटी करती है, जिसका चयन हर एक वर्ष मीटिंग में,बहुमत से किया जाता है. हर एक वर्ष की तरह इस बार भी एक मीटिंग बुलाया गया था, जिसमें भारी बहुमत से कमेटी के सदस्यों का चुनाव हुआ तथा उसके अध्यक्ष अभय सिंह बने. अभय सिंह की कमेटी को इस बार दुर्गा पूजा करने की जिम्मेदारी दी गई. परंतु कुछ स्वार्थी व्यक्तियों ने अलग से एक मीटिंग करके एक कमेटी बना ली तथा वह इस साल पूजा करने के लिए आमादा हो गए. आपसी बातचीत की गई पर कोई हल नहीं निकला. दूसरी कमेटी ने मामले को बहुत उछाला. वह इसको लोकल थाना, एसडीओ तथा राजनीतिक मंत्रियों के पास भी लेकर गए. वह चाहते हैं कि हर साल वही पूजा करें.
प्रेेस विज्ञप्ति में लिखा है कि सरकार जो भी लाइसेंस पूजा करने के लिए देती है वह तो पूरे कॉलोनी का होता है, ना की किसी निजी व्यक्ति का. लाइसेंस 2018 में निर्गत किया गया था. उसके बाद भी बीच-बीच में अन्य कमेटी द्वारा पूजा कराई गई, तो इस बार ऐसा क्यों नहीं हो सकता है. आज दुबारा मीटिंग में, जिसमें अत्यधिक संख्या में महिलाएं भी उपस्थित थीं, भारी बहुमत से, फिर से इस बात पर मुहर लग गई है कि जो बहुमत वाली अभय सिंह की अध्यक्षता वाली कमेटी है, वही पूजा कराए.अगर प्रशासन द्वारा ऐसा नहीं होने दिया गया तो कॉलोनी में अशांति होना संभव है.
वहीं इस संबंध में पहले ही बिहार झारखंड न्यूज नेटवर्क की ओर से आर आई टी थाना प्रभारी से पूछा गया था तब उन्होंने साफ कहा था कि पुराने लाइसेंसी को ही पूजा करने का प्रशासन ने निर्देश दिया है.
Comments are closed.