ADITYAPUR NEWS :पूर्व विधायक अरविंद सिंह उर्फ मलखान सिंह की माता का निधन, 17 नवंबर को पार्वती घाट पर होगा अंतिम संस्कार
आदित्यपुर : ईचागढ़ के पूर्व विधायक अरविंद कुमार सिंह उर्फ मलखान सिंह की माता शशि बाला देवी (स्व. प्रो भगवती प्रसाद सिंह) (92) का शुक्रवार का सुबह 9.30 बजे टीएमएच में हो गया. वह अस्वस्थ थीं और अस्पताल में लंबे समय से ईलाज चल रहा था.
*सुबह 9 बजे निकलेगी शव यात्रा*
वह अपने पीछे तीन पुत्र व पुत्र वधू, पौत्र, पौत्री सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गई हैं. उनका अंतिम संस्कार 17 नवंबर को पार्वती घाट पर होगा. 17 नवंबर की सुबह 9 बजे उनके एम-09, आदित्यपुर स्थित आवास से शव यात्रा निकाली जायेगी.
जानकारी मिलने पर उनके शुभचिंतकों ने उनके आवास पर पहुंचकर संवेदना व्यक्त की. उक्त आशय की जानकारी ईचागढ़ के पूर्व विधायक अरविंद कुमार सिंह के आप्त सचिव सुनील गुप्ता ने दी है.
Comments are closed.