जमशेदपुर। राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एन.आई.टी.) जमशेदपुर में सोमवार, 21 अक्टूबर 2025 को “Algebra और Fluid Dynamics पर अंतरराष्ट्रीय कार्यशाला (IWAFD-2025)” का शुभारंभ हुआ। गणित विभाग द्वारा आयोजित यह पाँच दिवसीय ऑनलाइन कार्यशाला 25 अक्टूबर तक चलेगी। इसकी सबसे खास बात यह है कि यह सभी प्रतिभागियों के लिए पूरी तरह निःशुल्क रखी गई है, जिससे देश-विदेश के विद्यार्थी और शोधार्थी बिना किसी शुल्क के Algebra और Fluid Dynamics के मूल सिद्धांतों को सीख सकें।
कार्यशाला में भारत और विदेशों से कुल 541 प्रतिभागियों ने पंजीकरण कराया है। उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि प्रो. विजय पी. सिंह, Distinguished Professor एवं Regents Professor, Texas A&M University, USA रहे। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि “गणित सभी विज्ञानों की जननी है।” उन्होंने बताया कि गणित का सीधा संबंध surface-water hydrology, groundwater hydrology, hydraulics और irrigation engineering से है, और इन क्षेत्रों की नींव Algebra तथा Fluid Dynamics पर टिकी है।
कार्यक्रम के Guest of Honour, प्रो. शिव दत्त कुमार ने Algebra के अनुप्रयोगों पर प्रकाश डालते हुए विशेष रूप से Lie Algebra के Partial Differential Equations (PDEs) में उपयोग के महत्व को समझाया। वहीं दूसरे अतिथि प्रो. ए. के. मिश्रा (IMSc, चेन्नई) ने Machine Learning पर प्रेरक व्याख्यान प्रस्तुत किया और बताया कि आधुनिक कंप्यूटेशनल तकनीकें Algebra और Fluid Dynamics के सिद्धांतों से गहराई से जुड़ी हुई हैं।
संस्थान के निदेशक प्रो. गौतम सूत्रधर ने अपने वक्तव्य में कहा कि “गणित एक संवेदनशील और आवश्यक विषय है, जो अभियांत्रिकी, शुद्ध एवं अनुप्रयुक्त गणित, और चिकित्सा विज्ञानों को जोड़ने वाला सेतु है।” उन्होंने इस अंतरराष्ट्रीय कार्यशाला को ज्ञान के वैश्विक आदान-प्रदान का उत्कृष्ट उदाहरण बताया।
संयोजक डॉ. रत्नेश कुमार मिश्रा ने बताया कि कार्यशाला में पंजीकृत 541 प्रतिभागी Algebra और Fluid Dynamics के सिद्धांतों को सीखने के साथ-साथ आधुनिक अनुसंधान के नए आयामों से भी परिचित होंगे। उन्होंने कहा कि “Algebra और Fluid Dynamics अमूर्त तर्क और भौतिक वास्तविकता के बीच एक महत्वपूर्ण कड़ी हैं।”
READ MORE :Jamshedpur News :बन्ना गुप्ता बोले—घाटशिला उपचुनाव में झामुमो की जीत तय
कार्यक्रम के समापन में समन्वयक डॉ. स्नेहाशीस कुंडु ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया और सभी विशिष्ट अतिथियों, वक्ताओं और प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया।

