आदित्यपुर |
आदित्यपुर थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या 19, पान दुकान कॉलोनी में सोमवार देर रात चोरों ने एक सुनसान मकान को निशाना बनाते हुए लाखों की चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरी की यह घटना संजय कुमार के घर में हुई, जहां से चोर करीब 10 लाख रुपये के सोने-चांदी के गहने, 20,000 रुपये नकद और घर में खड़ी अल्टो कार लेकर फरार हो गए।
Jamshedpur News :नई शिक्षा नीति के खिलाफ छात्रों का प्रदर्शन, मंत्री का घेराव कर सौंपी आपत्ति-पत्र
जानकारी के अनुसार, घटना उस वक्त हुई जब संजय कुमार और उनकी पत्नी आशा वर्मा अपने गांव कोडरमा गए हुए थे। मंगलवार सुबह जब दोनों घर लौटे, तो देखा कि बाउंड्री वॉल के अंदर खड़ी अल्टो कार (मैरून रंग की) गायब है और घर का मुख्य दरवाजा टूटा हुआ है। घर के अंदर पहुंचते ही उन्हें बेडरूम की अलमारी टूटी हुई मिली, जिसमें शादी के लिए जमा किए गए गहने और नकदी रखे थे।
आशा वर्मा ने बताया कि उनकी बेटी बेंगलुरु में नौकरी करती है और आने वाले महीनों में उसकी शादी तय थी। उसी को ध्यान में रखते हुए गहनों को सुरक्षित अलमारी में रखा गया था। हैरानी की बात ये है कि चोरों ने अलमारी तोड़ने के लिए उसी घर में रखे टूल किट का इस्तेमाल किया। साथ ही, कार की चाबी भी घर के अंदर से मिल गई थी, जिससे वे आराम से कार लेकर फरार हो गए।
East Central Railway :सीमांचल से दक्षिण भारत के लिए नई ट्रेन की सौगात
गंभीर बात यह भी है कि घर के बगल में जेठानी का घर है, जिनके घर पर निर्माण कार्य चल रहा है और वह अक्सर छत से नजर रखती हैं, फिर भी चोरी की वारदात हो जाना पुलिस और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है।
घटना की सूचना मिलते ही आदित्यपुर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है और चोरों के सुराग की तलाश में लगी है।

