सरायकेला। आदित्यपुर स्माल इंडस्ट्री एसोसियेशन के अध्यक्ष इंद्र कुमार अग्रवाल के नेतृत्व में उद्यमियों के एक प्रतिनिधि मंडल ने आज राज्य के मुख्य मंत्री चंपई सोरेन से मुलाकात की तथा उन्हें मांग पत्र सौंपा.
मांग पत्र मे औद्योगिक क्षेत्र की ज्वलंत समस्याओं की ओर मुख्य मंत्री का ध्यान आकृष्ट कराते हुए उसका निदान कराने की मांग भी की गई. क्योंकि समस्याओं के कारण राज्य के औद्योगिक विकास पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। मांग पत्र मे पहले से औद्योगिक क्षेत्र में मौजूद वैसी इकाई, जो किसी भी कारण से रुग्ण हो गयी अथवा बंद हो गयी, वैसी इकाइयों को जियाडा द्वारा डीओपी (DOP)नहीं मिल पा रही है। यह मुद्दा पिछले छह वर्षों से राज्य सरकार व उद्योग विभाग के पास लंबित है। रुग्ण व बंद इकाइयाँ ज़मीन के अभाव में दूसरे लोगों को बिक्री तो हो जाती है. लेकिन DOP नहीं मिलने के कारण जियाडा में उसका नाम ट्रांसफ़र नहीं हो पाता है, जिससे उस उद्योग को किसी भी वित्तीय संस्थान से वित्तीय सहायता नहीं मिल पाती हैं तथा उस उद्योग का विकास रुक जाता है। वहीं, क्षेत्र के विकास के साथ-साथ रोजगार भी प्रभावित हो रहा है। मांग पत्र में औद्योगिक क्षेत्र की जर्जर और क्षतिग्रस्त हो चुकी सड़कों का पुनर्निमाण कराने, जुस्को से पर्याप्त मात्रा में बिजली की उपलब्धता सुनिश्चित कराने, आदित्यपुर और गम्हरिया के औद्योगिक क्षेत्र में मौजूदा इकाइयों के विस्तार व नई इकाइयों की स्थापना की भारी मांग के कारण उत्पन्न जमीन की मांग को देखते हुए क्षेत्र में नये औधोगिक क्षेत्र विकसित करने हेतु ज़मीन चिन्हित करने का अनुरोध किया गया है. मांग पत्र के अनुसार, इससे अधिक औद्योगीकरण का मार्ग प्रशस्त होगा तथा रोज़गार सृजन करके हम अपने राज्य का विकास कर सके। इस अवसर पर प्रवीण गुटगुटिया, राजीव रंजन मुन्ना, चतुर्भुज केडिया, पिंकेश महेश्वरी, संतोख सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे. फोटो कैप्सन
Comments are closed.