आदित्यपुर.
जमशेदपुर से सटा आदित्यपुर का इलाका दुर्गोत्सव के रंग में पूरी तरह डूब चुका है. एक से बढ़कर एक पूजा पंडाल लोगों का ध्यान बरबस अपनी ओर खींच रहे हैं. यहां सिर्फ बड़े-बड़े पूजा पंडाल ही नहीं, बल्कि छोटी छोटी कॉलोनियों के पूजा पंडाल भी आकर्षक बनाए गए हैं, जिनकी भव्यता और कलाकृति देखते ही बन रही है.
मां भवानी यूथ क्लब, हरिओमनगर द्वारा बनाए गए दुर्गा पूजा पंडाल की चौतरफा प्रशंसा हो रही है. क्लब की पूजा समिति के अध्यक्ष अंबुज कुमार ने बताया कि इस बार दुर्गा पूजा पंडाल को भूटानी शैली के प्राचीन शिव मंदिर का प्रारुप दिया गया है. प्रांगण में शिव तांडव की विभिन्न मुद्राओं को दर्शाया गया है, जो काफी खूबसूरत लग रहा है. अंबुज कुमार ने बताया कि विजयादशमी के दिन भी श्रद्धालुओं के लिए पंडाल खुला रहेगा. हर साल की तरह रोजाना माता की पूजा के बाद भोग वितरण का कार्य हो रहा है.
READ MORE :Jamshedpur News :एनआईटी जमशेदपुर में पहली बार दुर्गा पूजा का भव्य आयोजन
पंडाल घुमने आए लोगों ने बताया कि उन्हें पंडाल का डिजाइन बहुत सुंदर लगा. आस-पास से पंडाल देखने और मां दुर्गा को पुष्पांजलि अर्पित करने पहुंची रीता, अलका, नीलिमा, अंजनी, नमिता और अन्य महिलाओं ने बताया कि पंडाल की साज-सज्जा देखते ही बन रही है. पंडाल देखने आए जितेंद्र ने कहा कि पंडाल तो भव्य है ही, माता की मूर्ति और भी भव्य है, जिसकी अलौकिकता निराली लग रही है.






