सरायकेला -खरसावा।
आदित्यपुर भाटिया बस्ती स्थित संस्कार प्ले स्कूल का रंगारंग वार्षिकोत्सव हर्षोल्लासपूर्वक सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि उत्क्रमित मध्य विद्यालय हथियाडीह के प्राचार्य गोपाल झा ,जबकि विशिष्ठ अतिथि भारत संस्कार के महासचिव डाक्टर एन सिंह ,संगठन सचिव प्रमोद गुप्ता थे।समारोह की अध्यक्षता भारत संस्कार के अध्यक्ष विनोद वार्ष्णेय ने की ।मुख्य अतिथि गोपाल झा ने समारोह की भूरि भूरि प्रशंसा की ।इस अवसर पर प्राचार्य उर्वशी मेहता के निर्देशन और संचालन में संस्कार से संबंधित नृत्य ,संगीत की प्रस्तुति के अलावा सामाजिक बुराइयों नशा उन्मूलन ,पर्यावरण ,जल संरक्षण ,संबंधित नृत्य ,संगीतमय प्रस्तुति दी। बच्चों की मम्मियों और प्राचार्य समेत शिक्षिकाओं ने नृत्य ,संगीत पेश किया ।अंत में अतिथियों द्वारा बच्चों को पुरस्कार वितरण किया गया।समारोह को सफल बनाने में प्राचार्य उर्वशी मेहता के अलावा शिक्षिका मुनमुन ,कुमकुम ,अंजना सावित्री ,डांस टीचर सुबीर ,योग शिक्षक टिंकू सिंह ,चित्र शिक्षक लखन ने सहयोग किया ।अंत में धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के डायरेक्टर सह भारत संस्कार के उपाध्यक्ष एसडी प्रसाद ने किया।
Comments are closed.