आदित्यपुर : मिथिला संकीर्तन मंडली, आदित्यपुर-02 का 63वां वार्षिकोत्सव मार्ग संख्या 07-08 स्थित वीर कुंवर सिंह मैदान में श्रद्धा, भक्ति और उत्साहपूर्ण माहौल में धूमधाम से संपन्न हुआ। इस अवसर पर मंडली की ओर से आयोजित श्रीश्री 108 अखंड हरिकीर्तन का विधिवत समापन भी किया गया। इस हरिकीर्तन में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए और भक्ति रस में सराबोर नजर आए।
अखंड हरिकीर्तन का हुआ समापन
श्रीश्री 108 अखंड हरिकीर्तन के समापन अवसर पर वैदिक विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना की गई। हरिकीर्तन के दौरान मंडली के सदस्यों और श्रद्धालुओं ने भगवान के नाम संकीर्तन के माध्यम से आध्यात्मिक वातावरण को जीवंत बनाए रखा। समापन के बाद पूरे क्षेत्र में भक्ति और उल्लास का माहौल देखने को मिला।
भव्य नगर भ्रमण में उमड़ा मिथिला समाज
अखंड हरिकीर्तन के समापन के पश्चात मंडली द्वारा भव्य नगर भ्रमण निकाला गया। नगर भ्रमण में मिथिला समाज के सैकड़ों महिला और पुरुष श्रद्धालु शामिल हुए। यह भ्रमण वीर कुंवर सिंह मैदान से प्रारंभ होकर मार्ग संख्या-14 स्थित राम मंदिर तक पहुंचकर संपन्न हुआ। पूरे मार्ग में श्रद्धालु भजन-कीर्तन करते हुए आगे बढ़े, जिससे पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया।
जनप्रतिनिधियों की रही मौजूदगी
कार्यक्रम के दौरान पूर्व विधायक कुणाल षाडंगी, नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह और पूर्व पार्षद नीतू शर्मा प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। अतिथियों ने मंडली के सामाजिक, सांस्कृतिक और धार्मिक योगदान की सराहना की और कहा कि इस तरह के आयोजन समाज में एकता और संस्कार को मजबूत करते हैं।
250 जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण
कड़ाके की ठंड को देखते हुए मिथिला संकीर्तन मंडली की ओर से सामाजिक दायित्व निभाते हुए जरूरतमंदों के बीच 250 कंबलों का वितरण किया गया। मंडली की इस पहल की स्थानीय लोगों ने जमकर सराहना की और इसे मानव सेवा की मिसाल बताया।
आयोजन को सफल बनाने में इनका रहा योगदान
कार्यक्रम को सफल बनाने में मिथिला संकीर्तन मंडली के अध्यक्ष रंजीत नारायण मिश्र, महासचिव अशोक झा प्रेमी, कोषाध्यक्ष राजेश रंजन सहित विनोद खां, पंकज मिश्रा, कुमोद खां, त्रिलोक मिश्रा, लक्ष्मण झा, शंकर ठाकुर, ब्रह्मानंद झा, सुमन झा मिक्की, निर्मल खां, श्यामल सुमन, सतीश झा, सर्वेश कुमार समेत अन्य सदस्यों का योगदान सराहनीय रहा।


