
सचिन मिश्रा,जमशेदपुर,4 मई
जमशेदपुर से सटे आदित्यपुर थाना क्षेत्र मुस्लिम बस्ती मे एक बार फिर वरचस्व की लङाई शुरु हो गई है उसी क्रम मे रविवार को देरशाम आदित्यपुर थाना क्षेत्र के मुस्लिम बस्ती के ई रोङ मे कादिम गिरोह ने मझला गिरोह के दो सदस्यो छोटुराम और बजरंग शंकर पर बम से हमला किया इस दौरान दोनो गंभीर रुप से घायल हो गए जिसे स्थानिय लोगो के प्रयास से जमशेदपुर के टाटा मुख्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका ईलाज चल रहा हैं।घटना के संबध मे बताया जाता है कि छोटुराम और बंजरंग शंकर की दोस्ती इन दिनो मझला गिरोह के अपराधियो से हो गया था जो कि कादिम गिरोह के आँखो मे खटक रहा था रविवार को शाम छोटु और बंजरग दोनो मोटसाईकिल से दिंदली बाजार हो कर आदित्यपुर के रोड न ई के पास पहुँचे जहाँ पहले ही से घात लगाए अपराधियो ने बम और गोली से इनपर हमला कर दिया ।और हमला कर सभी लोग वहां से फरार हो गए.जहाँ स्थानिय लोगो की मदद से इलाज के लिए जमशेदपुर के टाटा मुख्य अस्पताल मे भर्ती कराया गया है ।मालुम हो कि यहाँ पर वर्चस्व की लङाई को लेकर कई हत्या हो चुकी हैं.यहाँ पर दो गिरोह मझला और कादीम गिरोह के लोग शुरु से ही एक दुसरे के खुन के प्यासे है। इस घटना के बाद जिला पुलिस ने आदित्यपुर मे गश्ती तेज कर दी है