
सचिन मिश्रा,आदित्यपुर, 3 मई
सरायकेला जिले के आदित्यपुर स्थित सरस्स्वती सदन पुस्तकालय द्वारा लम्बे समय से नए भवन निर्माण के लिए भूखंड की मांग की जा रही है .इसके तहत पुस्तकालय द्वारा झारखण्ड राज्य आवास बोर्ड के आदित्यपुर कार्यालय में काला बिला लगा विरोध करते हुए एक दिवसीय धरना दिया गया जिस में पुस्तकालय समिति के सदस्य मुख्य रूप से मौजूद रहे वही पुस्तकालय द्वारा बीते ३० जनवरी से ही क्रमिक आन्दोलन भी किया जा रहा है जिसमें गाँधीगिरी से लेकर हर तरह का हथकंडा अपना गया है लेकिन अब नए भवन निर्माण के लिए भूखंड नहीं मिल पाया इसे लेकर नगर पर्षद से भी गुहार लगाईं गयी है आदित्यपुर स्थित सरस्स्वती सदन पुस्तकालय विगत २३ सालो से चल रहा है और यह इस क्षेत्र का एक मात्र पुस्तकालय है इस दौरान धरने पर बैठे पुस्तकालय के सचिव डॉ बी एन एल कर्ण ने बताया की एक एकड ज़मीन पर एनओसी मिलने पर यहाँ एक अच्छे पुस्तकालय का नए भवन निर्माण किया जा सकता है
Comments are closed.