नई दिल्ली। सोमवार को भारत के तिरंगे का आसमान में अभिनंदन हुआ। चंद्रयान-2 के लैंडर ‘विक्रम’ को यान के ऑर्बिटर से अलग कर दिया गया है। अब लैंडर और चांद के बीच बस दो पड़ाव की दूरी बची है। वहीं, पाक का एफ-16 गिराकर सुर्खियों में आए विंग कमांडर अभिनंदन ने छह महीने में ही दोबारा मिग-21 विमान की कमान थाम ली।।
Comments are closed.