
रांची।
झामुमो प्रमुख शिबू सोरेन के छोटे पुत्र बसंत सोरेन राज्यसभा चुनाव में पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी होंगे। पार्टी विधायक दल ने सोमवार को उनके नाम पर मुहर लगाई। विधायक दल के नेता हेमंत सोरेन ने बताया कि बसंत सोरेन के नाम पर तमाम विधायकों की सहमति है। उन्होंने कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दलों से समर्थन मांगा है। 1उनकी दलील है कि विपक्ष का सबसे बड़ा दल होने के नाते झामुमो का हक बनता है। इस संबंध में उनकी कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से भी बातचीत हुई है। उधर कांग्रेस ने फिलहाल अपने पत्ते नहीं खोले हैं। प्रवक्ता लाल किशोर नाथ शाहदेव ने बताया कि आलाकमान के निर्देश का इंतजार किया जा रहा है। पार्टी के विधायकों की बैठक में तमाम मुद्दों पर चर्चा होगी।
Comments are closed.