जमशेदपुर। रविवार को मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी सुरभि शाखा द्वारा साकची ठाकुरबारी रोड स्थित श्री महालक्ष्मी दादी मंदिर के प्रांगण में आयोजित रक्तदान शिविर में 60 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। शिविर का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि सांसद विद्युत वरण महतो एवं विशिष्ट अतिथि समाजसेवी कमल कुमार अग्रवाल ने दीप प्रज्जवलित कर किया।
Jamshedpur Today News :शतकवीर नवनीत की बदौलत नवयुवक ने जीता बिग बैश जीबीपीएल-8 का खिताब
शाखा अध्यक्ष उषा चौधरी के नेतृत्व में आयोजित हुए इस रक्तदान शिविर में शाखा द्वारा अंग दान देहदान के प्रति लोगों को शपथ पत्र भरवा कर जागरूक भी किया गया। शिविर में आए रक्त दाताओं ने अंग दान हेतु शपथ पत्र भरकर यह आश्वासन दिया कि वे अंगदान जरूर करेंगे। शिविर को सफल बनाने में संयोजिका रजनी बंसल, सचिव निधि अग्रवाल, कोषाध्यक्ष नीलम देबुका सहित शाखा के सभी सदस्यों का योगदान रहा। इस अवसर पर सुरेश सोंथालिया, रोहित अग्रवाल, अरुण गुप्ता, सार्थक अग्रवाल, अरुण अग्रवाल, पंकज छावछरिया, कौशिक खेतान, बजरंगलाल अग्रवाल, शंकर अग्रवाल, महेश सोंथालिया आदि ने रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाया।
Comments are closed.