जमशेदपुर।
“सही दिशा में की गई मेहनत का अंतिम परिणाम सफलता होता है”इसे सिद्ध कर दिखाया
एनटीटीएफ के आर डी टाटा टेक्निकल सेंटर गोलमुरी के छात्रों ने। एनटीटीएफ आर डी टाटा टेक्निकल सेंटर गोलमुरी मे विभिन्न कंपनियों द्वारा कैंपस सिलेक्शन किया गया,जिसमे 10 छात्रों को विभिन्न पदों के लिए चुना गया। सर्वप्रथम कंपनी द्वारा दो राउंड रिटन टेस्ट एवं इंटरव्यू लिया गया फिर छात्रों की तकनीकी क्षमता को परखा गया।उपर्युक्त परीक्षा में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देते हुए कंपनी टाटा हिटाची द्वारा मेकाट्रोनिक्स के फाइनल ईयर छात्र मोहित सिंह एवं छात्रा ऋषिका सिंह को 3.62
लाख के पैकेज पर लॉक किया गया वोही अडवुर्ब कंपनी द्वारा मेक्ट्रोनिक्स डिपार्टमेंट के छात्र गणेश शर्मा,शिल्पी दास एवं डिप्लोमा इन इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग की छात्रा तानुप्रिया को 3.2 लाख के पैकेज पर चुना गया।श्नाइडर कंपनी द्वारा डिप्लोमा इन मेक्ट्रोनिक्स से सरबजीत कौर एवं अंजू गुप्ता डिप्लोमा इन इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग से सेजल,स्नेहा दत्ता एवं प्रियंका डे को 4 लाख के पैकेज पर लॉक किया गया।छात्रों की सफलता एवं मेहनत से पूरा संस्थान गौरवान्वित है।
इसमें संस्थान के प्लेसमेंट पदाधिकारी पंकज सिंह एवं नेहा ने सहयोग किया। प्राचार्य प्रीता जॉन ने सभी छात्रों को उनके उपलब्धि के लिए शुभकामनाएं दी।रमेश राय,अयान भट्टाचार्य,पंकज कुमार गुप्ता के साथ उप-प्रबंधन प्रशासनिक अधिकारी वरुण कुमार ने भी छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।सभी प्रशिक्षक गण छात्रों के परिश्रम एवं सफलता से अत्यंत ही गौरान्वित महसूस कर रहे हैं।
Comments are closed.