JAMSHEDPUR TODAY NEWS :आनंद मार्ग का दो दिवसीय 61वा मासिक रक्तदान शिविर में 50 यूनिट रक्तदान एवं 100 पौधा दान
पूर्व विधायक कुणाल सारंगी एवं संजय चौधरी ने रक्त दाताओं के बीच प्रमाण पत्र एवं पौधा देखकर सम्मानित किया
जमशेदपुर ।
आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल की ओर से दो दिवसीय 61वा मासिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था जिसमें लगभग 50यूनिट रक्त संग्रह हुआ जो कि मानव कल्याण के लिए एवं लगभग एक सौ निशुल्क पौधों का वितरण हुआ जो प्राकृतिक कल्याण के लिए किया गया ।प्रत्येक रक्त दाताओं के बीच इच्छा अनुसार पौधा देकर सम्मानित किया गया।
Anand Margi Dharma Mahasammelan : पुनदाग स्टेशन पर कई ट्रेनों का होगा अस्थाई ठहराव, देखें लिस्ट
इस कार्यक्रम में पूर्व विधायक कुणाल सारंगी एवं ब्लड बैंक के प्रबंधक संजय चौधरी जी ने जमशेदपुर के द्वारा रक्त दाताओं के बीच प्रमाण पत्र एवं पौधा देखकर सम्मानित किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में , समीर सरकार, राकेश कुमार संतोष द्विवेदी, रमेश राव, मोहम्मद मूसा , सुभाष सिंह, देवव्रत दत्ता , विनय सिंह ,रंजन सिंह एवं सुनील आनंद का सहयोग रहा।
Comments are closed.