Jamshedpur Women’s College: सहायक प्रध्यापक शांति मुक्ता बारला ने चौथे नेशनल मास्टर्स गेम्स में ऐतिहासिक प्रदर्शन
जमशेदपुर।
जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज के शिक्षा संकाय की सहायक प्रध्यापक सुश्री शांति मुक्ता बारला ने चौथे नेशनल मास्टर्स गेम्स में ऐतिहासिक प्रदर्शन किया है। प्राचार्य डॉ. सुधीर कुमार साहू ने जानकारी देते हुए बताया कि सुश्री बारला ने तिरुवनंतपुरम में 18 से 22 मई तक आयोजित इस नेशनल प्रतियोगिता में हिस्सा लिया।
JAMSHEDPUR NEWS :विधायक सरयू राय का प्रयास रंग लाया,मोहरदा सेअब मिलेगा शुद्ध पानी
तीन सौ मीटर और अस्सी मीटर की हर्डल रेस में गोल्ड मेडल, ट्रिपल जंप में सिल्वर मेडल, चार गुड़े चार सौ मीटर और चार गुड़े सौ मीटर की रिले रेस में ब्रॉंज मेडल सहित कुल पांच मेडल पाकर उन्होंने उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है। पहले भी उन्होंने कई पदक और सम्मान अर्जित किये हैं। कॉलेज परिवार सहित पूरे शहर के लिए यह गर्व की बात है।
Comments are closed.