जमशेदपुर। रक्तदान अमृत महोत्सव के अंतर्गत मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी शाखा द्वारा आयोजित शिविर में 36 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। जिसमें 8 लोगो ने पहली बार रक्तदान किया। बिस्टुपुर स्थित श्री सत्यनारायण मारवाड़ी मंदिर परिसर में बतौर अतिथि मंदिर कमिटी के अध्यक्ष संतोष संघी, मारवाड़ी युवा मंच के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नंद किशोर अग्रवाल, कैट के राष्ट्रीय सचिव सुरेश सोंथलिया, झारखण्ड प्रांत के मंडलीय उपाध्यक्ष अजय चेतानी ने संयुक्त रूप से शिविर का उदघाटन दीप प्रज्जवलित कर किया। सभी अतिथियों को अंग वस्त्र और तुलसी का पौधा देकर सम्मानित किया गया। युवा मंच की तरफ से सभी रक्तदाताओं को सम्मानित और लगातार रक्तदान करने हेतु प्रोत्साहित किया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में में शाखा अध्यक्ष सार्थक अग्रवाल, सचिव निलय अग्रवाल, कोषाध्यक्ष मुकेश गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष भरत अग्रवाल, कार्यक्रम संयोजक पंकज मूनका, सहसंयोजक हर्ष अग्रवाल, शंकर अग्रवाल, अमृत साह, गिरीश अग्रवाल, पुनीत गुप्ता, यश चौधरी, योगेश अग्रवाल, नंदन जालुका, दिव्यांशु गुप्ता, आनंद अग्रवाल, रमेश अग्रवाल, विशाल अग्रवाल, पंकज अगीवाल, विकास अग्रवाल, अंकुर मोदी, अमित हरलालका, दिनेश खिरवाल, अजय नागेलिया, गौरव चौधरी, सुभाष खेमका, विशाल अग्रवाल आदि का योगदान रहा।
Comments are closed.