जमशेदपुर।
झारखंड प्रदेश कांग्रेस कोल्हान के प्रवक्ता एवं बोकारो जिला के कोऑर्डिनेटर राकेश तिवारी ने बताया कि एआईसीसी के महासचिव एवं झारखंड कांग्रेस के प्रभारी अविनाश पांडे आगामी 1 जून एवं 2 जून को झारखंड के दो दिवसीय दौरे पर रांची पधार रहे हैं जहां वे नव संकल्प शिविर में चर्चा किए गए विचारों पर योजना बनाने एवं उसे क्रियान्वित करने के लिए दो दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं श्री तिवारी ने बताया कि झारखंड कांग्रेस के प्रभारी एवं प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर के कार्य योजना के अनुसार आगामी 9 अगस्त 2022 को पूर्वी सिंहभूम जिले से 75 किलोमीटर लंबी पदयात्रा का शुभारंभ प्रभारी एवं प्रदेश अध्यक्ष नेतृत्व में होगा और इसकी योजना बनाने के लिए जून के दूसरे सप्ताह में पूर्वी सिंहभूम जिला में एक कार्यशाला का आयोजन होगा जिसमें 9 अगस्त 2022 के पद यात्रा कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा तैयार की जाएगी झारखंड प्रभारी अविनाश पांडे एवं प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर के हवाले से श्री तिवारी ने बताया कि सौहार्दपूर्ण भारत की परिकल्पना को स्थापित करने के लिए हम सभी कांग्रेस जन कमर कस रहे हैं 9 अगस्त से हम सभी भारत जोड़ो अभियान के लिए निकल पड़ेंगे
Comments are closed.