जमशेदपुर : केन्द्र सरकार द्वारा पेट्रोल, डीजल तथा रसोई गैस में अप्रत्याशित कमी किये जाने पर भाजपा के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह काले ने केन्द्र सरकार के मुखिया प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण की मुक्तकंठ से प्रशंसा की है. श्री काले ने कहा कि यह निर्णय हिम्मतवाली सरकार ही ले सकती है. सरकार के इस कदम से महंगाई में कमी आएगी तथा आम लोगों को काफी राहत मिलेगी. ज्ञात हो कि सरकार ने आज पेट्रोल में 9.50 रुपये, डीजल में 7 रुपये तथा उज्जवला योजना के तहत ली गई गैस सिलेंडरों में 200 रुपये की कमी की घोषणा की, जो आज मध्य रात्रि से लागू हो जाएगी.
Comments are closed.